अपडेटेड 3 June 2024 at 19:08 IST
Dry Skin Tips: ड्राई स्किन के लिए क्या है बेहतर एलोवेरा या शहद, जानें इनके फायदे
ड्राई स्किन की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं। ऐसे में हमेशा उनके मन में यही सवाल आता है कि त्वचा का ख्याल रखने के लिए वह किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Aloe Vera Or Honey What Best Dry Skin: हर किसी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है, किसी की नॉर्मल त्वचा होती है, तो किसी की ऑयली तो कोई ड्राई स्किन से परेशान रहता है। सब अपने-अपने स्किन टाइप के मुताबिक प्रोडक्ट या इंग्रीडिएंट्स का चुनाव करते हैं, लेकिन रूखी त्वचा के लिए प्रोडक्ट चुनते समय बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है, क्योंकि ड्राई स्किन के लिए अतिरिक्त नमी की जरूरत होती है। ऐसे में इन लोगों को ऐसी चीजों को अपनी स्किन केयर में शामिल करना चाहिए जो त्वचा को नमी दे।
आमतौर पर लोग स्किन केयर के लिए नेचुरल चीजों पर भरोसा करते हैं। वहीं जब भी बात ड्राई स्किन के केयर की आती है, तो लोग शहद और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं। ये दोनों ही रूखी त्वचा के लिए अच्छा माने जाते हैं। शहद स्किन को हाइड्रेट करने और पोषण देने में मदद करती है, तो एलोवेरा स्किन को शांत करने का काम करता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि दोनों में से ज्यादा बेहतर क्या है, तो चलिए आज इसके बारे में जानते हैं।
ड्राई स्किन के लिए शहद के हैं ये फायदे
- शहद एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट है, जिसके कारण यह स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
- शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबायल गुण मौजूद होते हैं, जो रूखी व चिड़चिड़ी स्किन को शांत करने का काम करते हैं।
- शहद में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और खनिज की भरपूर मात्रा होती है, जो स्किन को पोषण देने का काम करते हैं।
- ऐसे में अगर ड्राई स्किन वाले रूखी त्वचा पर शहद का इस्तेमाल करते हैं, तो उन्हें ये सभी फायदे होते हैं।
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल के हैं ये फायदे
- ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा बहुत ही अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह बहुत ही हाइड्रेटिंग होता है, जिसकी वजह से यह त्वचा में नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
- एलोवेरा जेल से रूखी स्किन में होने वाली सूजन, जलन और रेडनेस को भी कम करने में मदद मिलती है। यह अपने सूदिंग और हीलिंग गुणों से स्किन को इन समस्याओं से आराम दिलाता है।
- एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल्स, एंजाइम और अमीनो एसिड मौजूद होते हैं, जो स्किन को पोषण देते हैं।
- एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाता है, जिससे रूखी स्किन में होने वाले सनबर्न या इरिटेशन में आराम मिलता है।
- एलोवेरा जेल लाइट होने के कारण स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है।
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा जेल या शहद क्या है बेहतर?
एलोवेरा और शहद दोनों ही ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं, लेकिन अगर आप डीप मॉइश्चराइजेशन और एंटी-माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टी से स्किन को लाभ पहुंचाना चाहते हैं तो आप अपनी स्किन केयर में शहद को शामिल करें। वहीं अगर आप लाइट, सूदिंग, कूलिंग व हाइड्रेटिंग विकल्प की तलाश में हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें… हिप्स की चर्बी से बेडौल हो गया है शरीर, तो दीवार के सहारे करें ये 2 एक्सरसाइज; तेजी कम होगा मोटापा
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 18:41 IST