अपडेटेड 26 March 2024 at 08:01 IST

इंस्टेंट ग्लो के लिए करते हैं बेसन का इस्तेमाल? भूलकर भी इसमें न मिलाएं ये चीजें, पड़ेगा भुगतना

Skin Care Tips: अगर आप अपने चेहरे पर बेसन का फेस पैक लगाते हैं तो आपको इन चीजों को भूलकर भी इसमें शामिल नहीं करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Gram Flour
बेसन फेस पैक | Image: Freepik

Skin Care Tips: रसोईघर में आसानी से मिलने वाला बेसन (Besan) कई पकवानों को बनाने के लिए तो इस्तेमाल किया ही जाता है साथ ही इसे पुराने समय से स्किन पर निखार लाने के लिए भी उपयोग में लाया जाता है। बेसन में लौह, मैग्नीशियम, पोटेशियम, फास्फोरस, जस्ता और तांबे जैसे कई तत्व पाने जाते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाकर स्किन (Skin) को हेल्दी बनाने का काम करता है।

इतना ही नहीं इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट गुण एजिंग साइन को कम कर एक्ने, टैनिंग, ड्राईनेस इत्यादि जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं। हालांकि कुछ लोग इसका फेस पैक (Besan Face Packs) बनाते समय इसमें कुछ ऐसी चीजें शामिल करते हैं जो स्किन के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। इसलिए आपको बेसन का फेस पैक बनाते समय इसमें भूलकर भी कुछ चीजें नहीं मिलानी चाहिए।

बेसन के फेस पैक में न मिलाएं ये चीजें (Do not mix these things in Besan Face Pack)

गर्म पानी (Hot Water)

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको भूलकर भी बेसन के फेस पैक में गर्म पानी नहीं मिलाना चाहिए। दरअसल, गर्म पानी स्किन की नमी को छीनकर इसे ड्राई और डैमेज कर सकता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

Advertisement

चीनी (Sugar)

बेसन के फेस पैक में चीनी का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए। वैसे तो चीनी को स्किन एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फिर भी इसे बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से स्किन पर स्क्रैच आ सकते हैं और चेहरे माइक्रो-टियर यानी खरोच के निशान बन सकते हैं।

Advertisement

नींबू (Lemon)

वैसे तो विटामिन सी से भरपूर नींबू  स्किन के लिए काफी अच्छा होता है लेकिन आपको इसका इस्तेमाल बेसन के साथ नहीं करना चाहिए। वरना इससे आपकी स्किन पर इरिटेशन होने के साथ-साथ स्किन पर रेडनेस आ सकती है। जिस कारण आपका चेहरा दिखने में काफी खराब लग सकता है।

बेकिंग सोडा (Baking soda)

हेल्दी स्किन के लिए त्वचा का पीएच लेवल बैलेंस करना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप बेसन के फेस पैक में बेकिंग सोडा को शामिल करते हैं तो ये आपकी स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ सकता है। जिससे बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है और स्किन पर पिंपल की समस्या से चांस बढ़ जाते हैं। 

ये भी पढ़ें: नहीं मिल रही करियर में सफलता, बिगड़ रहे हैं सारे काम? ऐसे करें हनुमान की भक्ति, जाग जाएगी सोई किस्मत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 March 2024 at 07:53 IST