अपडेटेड 17 September 2025 at 12:46 IST

Cucumber Facial: दाग-धब्बे, BlackHeads और Dark Circles से हैं परेशान तो घर पर इस तरह करें खीरे से फैशियल, जानें बनाने का तरीका

Cucumber Facial: अगर आप भी दाग-धब्बे और डार्क सर्कल से परेशान हैं तो हम आपको घर पर खीरे से फेशियल करने के बारे में बताएंगे। साथ ही इसे किस तरह बनाना है और लगाना है। इसके लिए ध्यान से पढ़ें।

Cucumber Facial
Cucumber Facial | Image: Freepik

Cucumber Facial: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्ट्रेस का सबसे ज्यादा असर हमारी स्कीन पर पड़ता है। चेहरे पर दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स और डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। ऐसे में हर बार पार्लर जाना संभव नहीं होता और ना ही हर कोई केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहता है। 
अगर आप भी एक नेचुरल और आसान तरीका ढूंढ रहे हैं, तो खीरे से बना फेशियल आपकी स्कीन के लिए सही साबित हो सकता है। खीरे में ठंडक देने वाले गुण होते हैं और यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है। आइए जानें कैसे आप घर पर ही खीरे से फेशियल कर सकते हैं ?

क्यों फायदेमंद है खीरा चेहरे के लिए?

खीरे में 95% पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेटेड रखता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरपूर होता है, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं। खीरा स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है। यह डार्क सर्कल्स, सन टैन, ब्लैकहेड्स और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

खीरे से फेशियल करने का आसान तरीका

खीरे से फेशियल करने के लिए आपको बस 4 स्टेप्स फॉलो करने हैं। जिसमें क्लींजिंग, स्क्रबिंग, मसाज और फेस पैक है।

  • क्लींजिंग के लिए 
  • आधा खीरा
  • 2 चम्मच गुलाब जल
  • खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें। इससे त्वचा की गंदगी बाहर निकल जाएगी।

स्क्रबिंग ब्लैकहेड्स हटाने के लिए 

  • 1 चम्मच खीरे कदूकस किया हुआ
  • 1 चम्मच ओट्स या बेसन
  • 1 चम्मच शहद
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए 5 मिनट तक स्क्रब करें। ब्लैकहेड्स, डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा। फिर चेहरा धो लें।

ये भी पढ़ें - Matcha Tea benefits: लिवर डिटॉक्स से लेकर हार्ट हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है ये चाय, जान लें बनाने का तरीका 

Advertisement

मसाज के लिए खीरा का प्रयोग कैसे करें 

  • 1 चम्मच खीरे का रस
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर 5-7 मिनट तक मसाज करें। यह त्वचा को ठंडक देगा, टोनिंग करेगा और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाएगा। मसाज के बाद चेहरे को हल्के गीले कपड़े से साफ करें।

डार्क सर्कल और दाग-धब्बों के लिए 

  • 2 चम्मच खीरे का रस
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 चम्मच दही
  • सभी सामग्री मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे और आंखों के नीचे लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को टाइट करता है, डार्क सर्कल्स कम करता है और दाग-धब्बों को हल्का करता है।

कितनी बार खीरे का फेशियल करें?

आप इस खीरे वाले फेशियल को हफ्ते में 1 या 2 बार कर सकते हैं। यह पूरी तरह नेचुरल है और किसी भी स्किन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 12:46 IST