अपडेटेड 24 February 2024 at 11:27 IST

झुर्रियों की वजह से चेहरा दिखने लगा है खराब? ये एंटी रिंकल क्रीम दिलाएगी छुटकारा, घर पर करें तैयार

Anti Wrinkle Cream: चेहरे से झुर्रियों को कम करने के लिए आप एक एंटी रिंकल क्रीम को घर पर ही तैयार कर सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
Hyper-Personalised Skincare
झुर्रियों के लिए टिप्स | Image: Unsplash

Anti Wrinkle Cream: उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी त्वचा में कई तरह के बदलाव आने  लगते हैं। ये बदलाव बढ़ती उम्र की निशानी होते हैं। जिनमें चेहरे पर हल्की झुर्रियां (Wrinkle) उभरने लगती है। ये झुर्रियां चेहरे की खूबसूरती में किसी दाग की तरह लगती हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से हमारा कॉन्फिडेंस लेवल भी काफी हद तक कम हो जाता है।

ऐसे में अगर आप उम्र से पहले चेहरे पर नजर आने वाली इन झुर्रियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए चावल से बनी एक एंटी रिंकल क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। इस क्रीम को आप घर बैठे ही तैयार कर सकते हैं।

दरअसल, चावल में इनोसिटोल और फेरुलिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इनोसिटोल या विटामिन B8 एक तरह का नेचुरल शुगर है जो त्वचा को खूबसूरत बनाकर सीबम स्राव को कम कर सकता है। साथ ही ये एंजिंग साइन को भी कम करने का काम करता है। चावल स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाकर स्किन को हेल्दी, स्मूद और ग्लोइंग बनाता है। ऐसे में आप चावल से बनने वाली इस एंटी रिंकल क्रीम को घर बैठे ही तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

चावल से ऐसे बनाएं एंटी रिंकल क्रीम

इस एंटी रिंकल क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले आपको इन इंग्रेडिएंट्स की जरूरत पड़ेगी।

Advertisement
  • चावल: 1/2 कप
  • अलसी: 2 बड़े चम्मच
  • बादाम का तेल: 1/2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल: 1/2 चम्मच

एंटी रिंकल क्रीम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप चावल को पानी में भिगोकर रख दें।
  • रातभर भिगोकर रखने के बाद चावल को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें।
  • अब इसे किसी मलमल के कपड़े में पलटकर इसके पानी को अच्छे से छान लें।
  • इसके बाद 2 चम्मच अलसी को पानी में डालकर गैस पर चढ़ा दें।
  • जब अलसी जैल की तरह हो जाए तो इसे गैस से उतार दीजिए।
  • अब एक कटोरी में पहले से तैयार चावल के पानी को 3 चम्मच डाल दें।
  • इसमें अलसी का तैयार किया हुआ ठंडा जेल मिलाएं।
  • अब इसमें 1/2 चम्मच बादाम का तेल और एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस क्रीम को आप फेस पर अप्ला करें। आप इसे चाहे तो फेस मास्क की तरह भी अप्लाई कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: Jyotish Tips: आर्थिक तंगी से हो गए हैं परेशान तो तिजोरी में इस तरह रखें सुपारी, दूर होगी कंगाली! 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 February 2024 at 11:21 IST