अपडेटेड 12 April 2024 at 19:37 IST

Dark Neck: काली गर्दन से होना पड़ता है शर्मिंदा? अब नहीं पड़ेगा छिपाना, ये घरेलू नुस्खे करेंगे गोरा

अगर आप भी गर्दन के कालेपन से परेशान हैं और आपको शर्मिंदा होना पड़ता है, तो ऐसे में कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

dark neck
गर्दन का कालापन कैसे दूर करें? | Image: shutterstock

Gardan Ka Kalapan Dur Karne Ke Gharelu Upay: महिला हो या पुरुष हर कोई सुंदर दिखने के लिए अपने चेहरे की तो बहुत केयर करते हैं। तरह-तरह के फेश वॉस और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गर्दन की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे गर्दन काली पड़ने लगती हैं, जो आगे चलकर शर्मिंदगी का कारण बनने लगती है।

जब एक बार गर्दन कालेपन का शिकार हो जाती है, तो इससे छुटकारा पाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आसान से घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किन तरीकों से आप अपनी काली गर्दन को साफ कर सकते हैं।

काली गर्दन को घरेलू उपायों से कैसे करें साफ

कच्चा आलू
कच्चा आलू स्किन टैनिंग हटाने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। अगर आपको डार्क नेक की वजह से शर्मिंदा होना पड़ता है, तो आपको आलू का रस निकालकर इसे गर्दन पर लगाना चाहिए और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसमें आप दही या फिर नींबू का रस भी मिल सकते हैं। इससे आपकी गर्दन कुछ ही दिनों में गोरी हो जाएगी।

हल्दी
गर्दन की टैन या मैल को हटाने के लिए हल्दी और दही का पैक भी बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए एक चम्मच दही में दो चुटकी हल्दी के साथ दो बूंद नींबू का रस और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे गर्दन पर आधे घंटे के लिए लगा लें। बाद में साफ पानी से धो लें। ऐसा आप हप्ते में दो से तीन बार सकते हैं। जल्द ही आपको इसका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।

Advertisement

दही और नींबू
नेक की टैनिंग और मैल को नेचुरल तरीके से साफ करने के लिए दही में नींबू निचोड़कर 5 से 10 मिनट के लिए गर्दन पर लगाकर रखें बाद में हल्का रगड़ते हुए इसे साफ कर लें और फिर साफ पानी से धो लें।

बेसन हल्दी का पैक
बेसन हल्की का पैक गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है। इस मास्क से स्किन एक्सफोलिएट भी होती है और टैनिंग हट जाती है।

Advertisement

टमाटर का रस
टमाटर का रस भी टैनिंग कम कर सकता है। इसके लिए 2 चम्मच टमाटर के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाएं और इसे गर्दन पर लगाएं। 5 मिनट बाद धो लें। ऐसा करने पर गर्दन से कालापन साफ होने लगता है। 

यह भी पढ़ें… Vrat Food: क्या आप भी व्रत में फलाहारी समझकर खाते हैं ये चीजें, जान लें नहीं तो टूट सकता है व्रत

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 12 April 2024 at 19:37 IST