अपडेटेड 24 May 2024 at 11:05 IST

गर्मियों में बढ़ गई है चिपचिपे बालों की समस्या! कहीं कर तो नहीं रहे ये गलती? बाल हो जाएंगे डैमेज

Causes of Sticky Hair: अगर आपके बाल भी गर्मियों के मौसम में चिपचिपे होने लगे हैं तो आपको इनके पीछे का कारण जान लेना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
hair problems
चिपचिपे बालों की समस्या | Image: Freepik

Sticky Hair: चेहरे की सुंदरता की तरह ही बालों की खूबसूरती भी हमारी पर्सनालिटी को निखारने का काम करती है। लम्बे, घने, काले, मजबूत बाल पाने की चाहत हर व्यक्ति की होती है। इस तरह के बाल पाने के लिए हम सभी न जाने क्या-क्या तरीके अपनाते हैं बावजूद इसके बालों की चमक धीरे-धीरे फीकी पड़ने लग जाती है।

वहीं, आजकल गर्मी के मौसम में लोगों को चिपचिपे बालों की चिंता सताने लगी है। हालांकि चिपचिपे बालों के पीछे गर्मी, पसीने के अलावा और भी कई कारण हो सकते हैं जिन्हें आप नियमित रूप से अनजाने में करते हैं। यानी कि अगर आपको चिपचिपे बालों की समस्या से निजात पाना है तो आपको सबसे पहले इसके पीछे के कारणों के बारे में जानना होगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि हमारी किन गलतियों के कारण बाल चिपचिपे और बेजान हो जाते हैं।

चिपचिपे बालों का कारण (Causes of Sticky Hair)

सही तरीके से बाल न धोना

कुछ लोग बालों को जड़ों से साफ करने के बजाय सिर्फ सिरों से ही धोते हैं। जो कि काफी गलत है। इससे आपकी स्कैल्प का ऑयल बालों में ही जमा रह जाता है और बाल काफी ज्यादा ऑयली-स्टिकी हो जाते हैं। इसलिए हेयर वॉश करते समय बालों को जड़ों से भी साफ करें।

Advertisement

दूसरे का तौलिया यूज करना

बालों को सही तरीके से धोने के अलावा इस बात का भी खास ध्यान रखें कि आप अपने बालों को साफ तौलिया से ही पोछें। कई बार हम दूसरे व्यक्ति का तौलिया इस्तेमाल कर लेते हैं जिस कारण उनके सिर में होने वाली समस्याएं आपको भी शिकार बना लेती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।

Advertisement

गलत तरीके से कंडीशनर लगाना

शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर लगाने से बाल काफी सॉफ्ट होकर शाइन करने लगते हैं। हालांकि कुछ लोग कंडीशनर को बालों की जड़ों में लगाते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। कंडीशनर हमेशा बालों की लम्बाई में अप्लाई किया जाता है और इसे गीले बालों में अप्लाई करने के 2 मिनट बाद पानी से धोना होता है। तभी बालों की स्टिकीनेस खत्म हो सकती है।  

जड़ों से तेल की सफाई

ऑयल चंपी करने के बाद कई लोग अपने बालों को ठीक से शैंपू नहीं करते हैं, जिस कारण उनके बालों में तेल जमा रह जाता है और पसीना आने की वजह से फिर बाल बहुत ज्यादा स्टिकी होने लगते हैं। इसलिए चंपी के बाद बालों को अच्छी तरह से कम से कम दो बार शैंपू से जरूर वॉश करें। 

ये भी पढ़ें: Heat Stroke Prevention Tips: लग गई है लू तो ऐसे करें बचाव, जानिए क्या खाना-पीना होगा सही

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 May 2024 at 10:48 IST