अपडेटेड 14 February 2025 at 11:36 IST

Skin Care: रेजर से रिमूव करती हैं बॉडी हेयर? तो ये टिप्स आएंगे काम, स्किन रहेगी फूल जैसी कोमल

Shaving Tips For Women: अगर आप शरीर से अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का सहारा लेती हैं तो आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Face Shaving For Women: Dos And Don'ts For Glowing Skin
रेजर से बॉडी हेयर रिमूव करने के टिप्स | Image: Pexels

Shaving Tips: शॉर्ट ड्रेसेस पहनते समय महिलाओं को खास सावधानी बरतनी पड़ती है। जिस कारण वह हाथ और पैर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग या वैक्स का सहारा लेती हैं। कुछ महिलाएं जल्दबाजी में रेजर से ही हाथ और पैरों के अनचाहे बालों को रिमूव कर लेती हैं, जिससे उनकी स्किन के हेयर तो रिमूव हो जाते हैं लेकिन कई बार स्किन खुरदुरी और ड्राई हो जाती है।

साथ ही स्किन पर कट लगने का भी डर रहता है। ऐसे में आपको शरीर के हेयर रिमूव करने के लिए रेजर का इस्तेमाल करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

रेजर का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Shaving Tips For Women)

शेविंग क्रीम

हेयर रिमूव करते समय आपको शेविंग क्रीम या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से बाल आसानी से रिमूव हो जाएंगे और स्किन की चमक भी बरकरार रहेगी।

Advertisement

एक्सफोलिएशन

रेजर से हेयर रिमूव करने से पहले आपको स्किन को एक्सफोलिएट जरूरी करना चाहिए। इससे स्किन पर जमा डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाएगी और आपके हाथ-पैर शेविंग के बाद काफी मुलायम लगेंगे।

Advertisement

ठंडा पानी

शेविंग करते समय हमेशा ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे रेजर आसानी से आपकी स्किन पर चलेगा और आपको जलन या रेडनेस न के बराबर होगी।

ड्राई स्किन पर न चलाएं रेजर

कभी भी ड्राई स्किन पर रेजर न चलाएं। इससे आपकी स्किन पर कट लग सकता है और स्किन छिल सकती है। ये रेडनेस, एलर्जी और जलन पैदा कर सकता है। इसलिए स्किन पर किसी तरह के जेल, क्रीम को लगाकर ही बाल हटाएं।

अपॉजिट डायरेक्शन

बालों को रिमूव करते समय हमेशा उल्टी डायरेक्शन में ही रेजर चलाएं। जैसे अगर बाल नीचे की तरफ हैं तो आपको रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ लाकर हेयर रिमूव करने हैं।

मॉइस्चराइजर

बालों को रिमूव करने का बाद स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज जरूर करें। इससे एलर्जी और जलन होने का खतरा कम होगा और स्किन सॉफ्ट-सॉफ्ट बनी रहेगी। 

ये भी पढ़ें: Health Care: सुबह-सुबह चाय के साथ खाते हैं बिस्किट? आज से ही बदल लें ये आदत, सेहत को होंगे कई नुकसान

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 11:36 IST