अपडेटेड 16 March 2025 at 12:04 IST

Hair Growth Oil: बालों में लगाएं ये तेल, दोगुनी तेजी से होगी हेयर ग्रोथ; बाल करेंगे शाइन

Hair Growth Oil: अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगे, तो आपको इन ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
long hair
लम्बे बालों के लिए तेल | Image: Freepik

Best Oil For Hair Growth: मजबूत, काले, लम्बें और घने बाल पाना हर किसी की चाहत होती है। ऐसे बालों को पाने के लिए हम मार्केट बेस्ड कई सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके बालों की ग्रोथ में कोई इजाफ नहीं होता है। ऐसे में आपको कुछ ऐसे तेलों का इस्तेमाल करना चाहिए। जिन्हें लगाकर आपके बाल दोगुनी तेजी से बढ़ सकते हैं।

हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही तेलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नियमित इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ हो सकती है बल्कि वह जड़ों से मजूबत और हेल्दी होकर बाहर से शाइन भी करेंगे। तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं ऐसे हेयर ऑयल के बारे में जिनका इस्तेमाल कर आप अपने बालों को तेजी से लम्बा और घना बना सकते हैं। 

हेयर ग्रोथ के लिए तेल (Best Oil For Hair Growth)

नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल का तेल बालों को मजबूत बनाकर उन्हें लम्बा करने में मदद करता है। इससे बालों का झड़ना भी कम होता है।

Advertisement

एवोकाडो ऑयल (Avocado Oil)

एवोकाडो ऑयल में विटामिन E और हेल्दी फैटी एसिड होते हैं जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देने में कारगर है। इसे लगाने से बालों में शाइन आती है।

Advertisement

आंवला तेल (Amla Oil)

आंवला तेल बालों को घना, काला और मजबूत बनाता है। यह हेयर ग्रोथ में काफी मददगार साबित हो सकता है।

जोजोबा तेल (Jojoba Oil)

जोजोबा ऑयल बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ-साथ सिर की स्किन को हाइड्रेट करता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है और वह लम्बें-घने होते हैं।

रोजमेरी ऑयल (Rosemary Oil)

रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ को बढ़ाकर सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इससे जड़े मजबूत होती हैं और बाल दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं।

जैतून तेल (Olive Oil)

जैतून के तेल में विटामिन E और A होता है जो बालों को मजबूत बनाते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं। हेयर ग्रोथ के लिए इसका इस्तेमाल जरूर करें।

लैवेंडर ऑयल (Lavender Oil)

लैवेंडर ऑयल सिर की स्किन में ब्लड सर्कुलेशन करने में मदद करता है, जिससे बाल दोगुनी तेजी से बढ़ते हैं।

नीम का तेल (Neem Oil)

नीम ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो सिर की स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक कर हेयर ग्रोथ को तेज करता है।

बादाम का तेल (Almond Oil)

बादाम का तेल बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। यह बालों की जड़ों को मजबूत करता है और उन्हें लम्बा करता है।

हिबिस्कस ऑयल (Hibiscus Oil)

हिबिस्कस ऑयल बालों को घना और मजबूत बनाने में मदद करता है। इसमें विटामिन C और अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें: Holi Bhai Dooj 2025: होली भाई दूज आज, जानिए शुभ मुहूर्त और तिलक करने की विधि

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 16 March 2025 at 12:04 IST