अपडेटेड 20 March 2024 at 10:03 IST

फ्लॉलेस और ग्लोइंग स्किन के लिए ये फेस स्क्रब रहेंगे सबसे बेस्ट, घर पर बनाकर ही कर सकते हैं ट्राई

Best Face Scrub: अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन बेदाग होकर बेशुमार ग्लो करती रहे तो आपको ये स्क्रब जरूर ट्राई करने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
scrub
फेस स्क्रब | Image: Freepik

Best Face Scrub: हेल्दी, फ्लॉलेस, ग्लोइंग स्किन कौन नहीं पाना चाहता है? हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसकी स्किन हमेशा चमचमाती रहे। जिसके लिए लोग अक्सर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इन प्रोडक्ट्स के कई बार स्किन डैमेज होने का भभी चांस होता है।

ऐसे में आप अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाने के लिए चेहरे पर कुछ फेस स्क्रब का अप्लाई कर सकते हैं। दरअसल, स्किन का हफ्ते में एक से दो बार एक्सफोलिएट होना बेहद जरूरी होता है जिसके लिए लोग अक्सर स्क्रब का सहारा लेते हैं। इसलिए आपको हम यहां कुछ नेचुरल स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपकी स्किन हमेशा क्लीन रहेगी और बेदाग ग्लो करेगी।

फ्लॉलेस स्किन के लिए फेस स्क्रब (Face Scrub for Flawless Skin)

संतरे का फेस स्क्रब (Orange Face Scrub)

संतरे के छिलकों को धूप में सूखाकर इसका पाउडर बना लें। अब एक चम्मच पाउडर में शाहद और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन में इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा और चेहरे दिनभर खिला-खिला रहेगा।

Advertisement

कॉफी फेस स्क्रब (Coffee Face Scrub)

कॉफी में चीनी मिलाकर आप इसे स्क्रब की तरह चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे से ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स, डेड स्किन सेल्स रिमूव होने में मदद मिलेगी। ये एजिंग साइन को भी कम करने में मदद करता है। साथ ही ये जिद्दी टैनिंग की समस्या को भी कम करता है।

Advertisement

अखरोट फेस स्क्रब (Walnuts Face Scrub)

स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए अखरोट का स्क्रब भी सबसे सही रहेगा। इसमें नैनो मल्टी-वीटामिन गुणों के साथ-साथ विटामिन ए, ई और सी भी पाया जाता है, जो स्किन को मॉइस्चराइज कर उसे नरिश कर एजिंग साइन को कम करने का काम करता है। इसके लिए आप अखरोट के पाउडर को एलोवेरा जेल में मिलाकर सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं।

चारकोल फेस स्क्रब (Charcoal Face Scrub)

चारकोल स्किन को क्लीन करने के लिए काफी अच्छा होता है। आप इसका फेस स्क्रब बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकती है। इसके लिए आपको अखरोट के छिलके के पाउडर के साथ  चारकोल को मिलाकर स्किन पर हल्के हाथों से रब करना है। इससे पोर्स में छुपी गंदगी दूर हो जाएगी और स्किन ग्लो करेगी। 

ये भी पढ़ें: Lord Ganesha: बुधवार के दिन इस विधि से करें भगवान गणेश जी की पूजा, हर संकट से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2024 at 08:42 IST