अपडेटेड 7 February 2024 at 14:21 IST

चेहरे को गजब का चमका देती हैं गुलाब जल की कुछ बूंदें, जानिए इसे लगाने के हैरान कर देने वाले फायदे

Benefits of Rose Water: अगर आप कई सारी स्किन प्रॉब्लम से परेशान हैं तो आपको आज से ही गुलाब जल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
Rose water
गुलाब जल | Image: Image: Unsplash

Rose Water: ग्लोइंग, फ्लॉलेस स्किन पाना हर व्यक्ति की चाहत होती है। इस तरह की स्किन पाने के लिए लोग न जाने कितनी तरह के मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिससे स्किन शुरुआत में तो चमकदार दिखने लगती है लेकिन धीरे-धीरे स्किन की नमी खोकर वह बिल्कुल डल बेजान सी हो जाती है।

ऐसे में अगर आप भी अपनी डल, ड्राई और बेजान त्वचा से परेशान हैं तो आपको गुलाब जल का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। दरअसल, गुलाब जल में कई तरह के नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो डेड स्किन सेल्स को साफ करके चेहरे की रंगत में सुधार लाने का काम करते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चेहरे पर रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को कई अन्य तरह के फायदे भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर गुलाब जल लगाने के फायदों के बारे में।

स्किन पर गुलाब जल लगाने के फायदे

रंगत होगी साफ

ठीक से स्किन की देखभाल न करने और धूल-मिट्टी प्रदूषण की वजह से अक्सर चेहरे की स्किन काली पड़ने लगती है। जिस वजह से स्किन काफी ज्यादा डल लगने लगती है। ऐसे में आपको रोजाना सुबह-शाम चेहरा धोकर गुलाब जल की कुछ बूंदें स्किन पर जरूर अप्लाई करनी चाहिए। इससे धीरे-धीरे आपके चेहरे की रंगत में निखार आने लगेगा।

Advertisement

टैनिंग होगी दूर

धूप की हानिकारक किरणों के सम्पर्क में आने की वजह से कई बार स्किन बुरी तरह से डैमेज हो जाती है। जिससे स्किन जगह-जगह से टैन होने लगती है। ऐसे में आपको गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ये स्किन की टैनिंग को दूर करने का काम करेगा।

Advertisement

दाग-धब्बों से छुटकारा

गुलाब जल में कई तरह के एंटी ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन को अंदर से रिपेयर कर चेहरे के दाग धब्बों को कम करने का काम करते हैं।

पिंपल्स की होगी छुट्टी

अगर आपकी स्किन एक्ने प्रोन है तो आपको रोजाना दिन में दो बार स्किन को साफ करने के बाद चेहरे पर गुलाब जल जरूर अप्लाई करना चाहिए। इससे आपके कील-मुंहासों की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है।

स्किन होगी नमी युक्त

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली या ड्राई है तो आपको आज से ही चेहरे पर गुलाब जल लगाना शुरू कर देना चाहिए। ये आपकी स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस कर उसे नमी युक्त बनाए रखेगा जिससे स्किन न ज्यादा ऑयली होगी न ज्यादा ड्राई होगी।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 February 2024 at 14:13 IST