अपडेटेड 23 March 2025 at 13:45 IST
Aloe Vera: एलोवेरा लगाने से फेस पर आएगा बेशुमार निखार, नोट करें अमेजिंग फायदे
Skin per Aloe Vera lagane ke fayde: अगर आप अपनी स्किन पर रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को कई तरह के फायदे होंगे।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Benefits of Aloe Vera: वैसे तो स्किन को ग्लोइेंग और हेल्दी बनाए रखने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा या एलोवेरा जेल भी स्किन को नेचुरली सुंदर और स्वस्थ बनाने में मदद करता है? जी हां, अगर आप अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन अंदर से हेल्दी होकर बाहर से ग्लो करने लगेगी।
दरअसल, एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सिडेंट गुण, विटामिन A, C, E और B12 के साथ-साथ फोलिक एसिड, कैल्शियम, मैग्नीशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व भी जाते हैं जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में अगर आप हफ्ते में कुछ दिन स्किन पर एलोवेरा जेल लगाकर उसकी मसाज करते हैं तो इससे आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करने लगेगी। आइए जानते हैं इसके और फायदों के बारे में।
स्किन पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे (Benefits of applying aloe vera gel on the skin)
हाइड्रेटेड स्किन
एलोवेरा जेल स्किन को गहराई से नमी देकर उसे दिनभर हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इससे स्किन सॉफ्ट बनी रहती है।
Advertisement
दाग-धब्बों से राहत
एलोवेरा जेल स्किन पर होने वाले दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और स्किन को साफ और इवन टोन बनाए रखने में मदद करता है।
Advertisement
सनबर्न
एलोवेरा जेल सनबर्न के कारण होने वाली जलन और सूजन को शांत करता है, और जल्दी आराम दिलाता है।
एंटी-एजिंग गुण
एलोवेरा जेल में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो स्किन की झुर्रियों को कम करने और उम्र के असर को धीमा करने में मदद करते हैं।
ग्लोइंग स्किन
नियमित रूप से एलोवेरा जेल स्किन पर लगाने से चेहरे की चमक हमेशा बरकरार रहती है और स्किन हमेशा निखरी हुई नजर आती है।
एक्ने होंगे कम
एलोवेराल जेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासों की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं।
स्किन इन्फेक्शन
एलोवेरा जेल का एंटीसेप्टिक गुण स्किन के इन्फेक्शन और घावों को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करें।
सूजन और जलन
एलोवेरा जेल लगाने से स्किन की सूजन और जलन में राहत मिलती है, खासकर अगर स्किन पर किसी प्रकार की एलर्जी या घाव हो तो इससे आपको जल्दी राहत मिलेगी।
स्किन होगी कूल-कूल
एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक पहुंचाता है, जिससे गर्मी में आराम मिलता है और स्किन का पीएच लेवल संतुलित बना रहता है।
सेल्फ-हीलिंग
एलोवेरा स्किन के छोटे घाव या कट या बड़ी जलन को जल्दी ठीक करने में मदद करता है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 13:45 IST