अपडेटेड 26 July 2025 at 19:12 IST

चेहरे पर लगाएं बस ये एक चीज... महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स भूल जाएंगे, एंटी-एजिंग, डार्क सर्कल्स, ड्राई लिप्स से लेकर मुंहासे तक सब गायब

देसी घी के चमत्कारी फायदे मिलते हैं। जी हां, चेहरे पर लगाने से स्किन को मॉइस्चराइजेशन, एंटी-एजिंग और कई लाभ मिलते हैं।

Desi Ghee on face
महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को कहें गुडबाय! चेहरे पर लगाना शुरू करें देसी घी | Image: Freepik

Ghee For Skin: देसी घी एक ऐसी चीज है जो हमारे किचन में आसानी से मिल जाती है। इसका इस्तेमाल भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि देसी घी का इस्तेमाल आपकी स्किन को भी निखार सकता है? जी हां, देसी घी में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी स्किन को स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद कर सकते हैं।

देसी घी में भरपूर मात्रा में फैटी एसिड्स पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं। जब आप नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपकी स्किन कुछ ही समय में सॉफ्ट और हाइड्रेटेड लगने लगती है।

घी में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज

देसी घी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को समय से पहले बूढ़ा लगने नहीं देता। जब आप इसका इस्तेमाल नियमित तौर पर करना शुरू करते हैं तो आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो जाती हैं।

ड्राई लिप्स की समस्या से छुटकारा

देसी घी का इस्तेमाल ड्राई लिप्स की समस्या से छुटकारा पाने में भी मदद कर सकता है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपकी लिप्स सॉफ्ट और शाइनी लगने लगती हैं।

Advertisement

डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार

देसी घी का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स को कम करने में भी मदद कर सकता है। जब आप आंखों के नीचे घी का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स कम होने लग जाते हैं।

मुंहासों से छुटकारा

देसी घी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो मुहांसों को कम करने में काफी ज्यादा मदद कर सकता है।

Advertisement

देसी घी का कैसे करें चेहरे पर इस्तेमाल?

अगर आप चेहरे पर देसी घी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है और इसके बाद पूरे चेहरे पर घी को अच्छे से लगा लेना है। इसके बाद अपने चेहरे को दो से तीन मिनट तक अच्छे से मसाज करना है। अब चेहरे को ऐसे ही करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें और अंत में नार्मल पानी से इसे धो लें।

यह भी पढ़ें :  मां काली के गेटअप विवाद के बाद बिगड़ी पायल की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 19:12 IST