अपडेटेड 19 March 2024 at 14:39 IST
Beauty Tips: चेहरे के दाग-धब्बों को है हटाना? ऐसे करें संतरे के छिलके का इस्तेमाल, फिर देखें कमाल
चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इससे फायदे की बजाय नुकसान होते हैं। ऐसे में संतरे के छिलके का यूज करें।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Face Care With Orange Peel: संतरे का सेवन सेहत ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। दरअसल संतरा खाने से एक तरफ जहां कई बीमारियां दूर होती हैं, वहीं इसमें समाए गुण शरीर को अंदर से खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। वहीं इसके छिलके का इस्तेमाल भी ब्यूटी निखारने के लिए किया जाता है।
दरअसल, रोजाना भागा-दौड़ी, धूल-धूप, प्रदूषण और गंदगी के चलते चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती है, जिनमें पिंपल्स और एक्ने आम हैं, लेकिन यह हमारी खूबसूरती को फीका कर देते हैं। इतना ही नहीं अक्सर यह चेहरे पर निशान भी छोड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी पिंपल्स और एक्ने के दाग-धब्बों से परेशान है, तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए संतरे के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
संतरे के छिलके में पाए जाने वाले गुण
संतरे के छिलके में कई तरह के गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन की कई समस्याओं को दूर करने का काम करते हैं। इसमें विटामिन C,फोलेट, एंटी-ऑक्सीडेंट्स और पॉलीफेनॉल जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। आइए जानते हैं इसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए।
ऐसे करें संतरे के छिलके का इस्तेमाल
- चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलकों का पेस्ट बनाकर तैयार कर कर लें।
- इसके लिए पहले एक संतरे का छिलका लें ले। फिर इसके मिक्स में डालकर दरदरा पीस लें।
- इसके बाद इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर पैक को फेस पर अप्लाई करें।
- अब हल्के हाथों से चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर इस पैक को लगाकर छोड़ दें।
- फिर नॉर्मल पानी से फेस साफ कर लें और चेहरे पर मॉइस्चराइज कर लें। इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
संतरे के छिलके का पैक लगाने के फायदे
ग्लोइंग स्किन
इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन को अंदर तक साफ करने में मदद मिलती है। जिससी फेस पर नेचुरल निखार आता है।
Advertisement
दाग-धब्बों से राहत
संतरे के छिलके से बना पेस्ट लगाने से धीरे-धीरे से फेस के दाग-धब्बे कम होने लगते हैं। साथ ही इससे टैनिंग कम करने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें… Holi Skin Care: अब गुलाल नहीं छीन पाएगा चेहरे का निखार, होली पर ऐसे रखें त्वचा का ख्याल
Advertisement
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 19 March 2024 at 14:29 IST