अपडेटेड 21 March 2025 at 12:14 IST

Moringa: बालों के लिए वरदान है मोरिंगा, जानिए फायदे और लगाने का तरीका

Baalon ke liye Moringa ke fayde: आइए जानते हैं कि बालों में मोरिंगा लगाने से क्या-क्या फायदा होता है।

Follow : Google News Icon  
Moringa leaf face mask
बालों के लिए मोरिंगा के फायदे | Image: Pixabay

Benefits of Moringa for Hair: मजबूत, काले, घने और लम्बे बाल किसे पसंद नहीं होते? हर कोई इस तरह के बारे पाने के लिए कई तरह के मार्केट बेस्ड केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है बावजूद इसके कई लोगों के बालों में वॉल्यूम और बदलाव न के बराबर आता है। ऐसे में बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप मोरिंगा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोरिंगा न सिर्फ खाने के काम आता है बल्कि यह बालों की देखभाल करने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। मोरिंगा में विटामिन A, C, E, B-complex और खनिज जैसे आयरन, जिंक, कैल्शियम होते हैं, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाकर उन्हें जड़ों से मजबूती देने का काम भी करते हैं। इतना ही नहीं इसमें मौजूद अमीनो एसिड और ओमेगा-3 फैटी एसिड बालों को नमी और चमक प्रदान करते हैं। ऐसे में आपको घर पर ही बालों की देखभाल के लिए मोरिंगा का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। आइए सबसे पहले जानते हैं इसके इस्तेमाल का तरीका और इसे लगाने के फायदों के बारे में।

मोरिंगा लगाने का तरीका (How to apply Moringa on the hair)

  • 2 चम्मच मोरिंगा पाउडर लें और उसमें 1-2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। अब इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें फिरशैम्पू से बाल धो लें।
  • 1 चम्मच मोरिंगा पाउडर और 2 चम्मच दही को अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं और 20-30 मिनट तक रखें। फिर, हलके शैम्पू से बाल धो लें।
  • सबसे पहले मोरिंगा के तेल को हल्का गर्म करें। फिर, इसे सिर की स्किन और बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करें। मसाज करने के बाद, कुछ घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
  • 1 चम्मच मोरिंगा पाउडर को 2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर बालों में लगाएं। 20-30 मिनट तक इसे बालों में रहने दें और फिर धो लें। इससे आप बालों को मजबूत, स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं।

मोरिंगा को बालों में लगाने के फायदे (Benefits of applying Moringa to hair)

हेयर ग्रोथ

मोरिंगा में विटामिन A, B, C और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

Advertisement

हेयरफॉल होगा खत्म

मोरिंगा का तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत होते हैं।

Advertisement

खुशबू और चमक

मोरिंगा का तेल बालों में प्राकृतिक चमक लाता है और बालों की खुशबू को हमेशा बरकरार रखता है।

डैंड्रफ और खुजली

मोरिंगा के एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण सिर की स्किन को साफ और स्वस्थ रखते हैं, जिससे डैंड्रफ और खुजली की समस्या दूर होती है।

नहीं होंगे डैमेज

मोरिंगा का तेल बालों के रोम को मजबूत बनाता है, जिससे बालों की टूट-फूट कम होती है और बाल डैमेज होने से बचे रहते हैं।

सिर का ब्लड सर्कुलेशन

मोरिंगा तेल को सिर में मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ों को जरूरी पोषण मिलता है और वह और भी ज्यादा मजबूत होते हैं।

बालों का हाइड्रेशन

मोरिंगा में मौजूद अमीनो एसिड और फेटी एसिड बालों को गहरी नमी प्रदान करते हैं, जिससे बाल मुलायम और सिल्की बनते हैं।

सन प्रोटेक्शन

मोरिंगा के तेल में प्राकृतिक सन प्रोटेक्टिव गुण होते हैं, जो बालों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं जिससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता है।

डलनेस होगी दूर

मोरिंगा बालों के रंग को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं और बालों से डलनेस दूर होती है।

बाल होंगे हेल्दी

मोरिंगा बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है और बालों को प्राकृतिक मजबूती और लचीलापन प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें: Curry Leaves: गुणों की खान है करी पत्ता, ब्लड शुगर करेगा कंट्रोल, घटाएगा वजन; जानिए फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 21 March 2025 at 12:14 IST