अपडेटेड 20 March 2025 at 12:39 IST

Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, दिनभर सेट रहेगा मेकअप

Garmiyon ke liye Makeup Tips: अगर आप गर्मियों में मेकअप करने जा रहे हैं तो आपको इन टिप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

Follow : Google News Icon  
No Makeup Look
गर्मियों का मेकअप | Image: Pexels

Makeup Tips: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल करनी बहुत जरूरी होती है। खास बात ये है कि कई लोग इस मौसम में मेकअप करने से परहेज करते हैं, क्योंकि पसीना आने की वजह से उनका मेकअप मेल्ट होकर छूटने लग जाता है। जिसके चलते उनका चेहरा काफी भद्दा लगता है।

ऐसे में आप गर्मियों में मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर कुछ जरूरी चीजें लगा सकती हैं। इससे आपका मेकअप लम्बे समय तक चेहरे पर टिका रहेगा और पसीना आने के बावजूद भी आपका मेकअप मेल्ट नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में मेकअप करने से पहले स्किन पर क्या-क्या चीजें अप्लाई करना बेहद जरूरी है।

मेकअप से पहले लगाएं ये चीजें (Apply these things before makeup)

सनस्क्रीन

मेकअप करने से पहले सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए हमेशा अच्छा सनस्क्रीन चेहरे पर लगाएं। यह न केवल स्किन को प्रोटेक्ट करेगा बल्कि मेकअप को भी सेट रखेगा।

Advertisement

मॉइस्चराइजर

गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। हल्का और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखता है, जिससे मेकअप बेहतर लगता है। इसलिए इसे लगाना बिल्कुल न भूलें।

Advertisement

प्राइमर

गर्मियों में मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना बेहद जरूरी है। यह स्किन को स्मूद बनाकर मेकअप को लम्बे समय तक स्किन पर टिकाए रखता है।

ब्लॉटिंग पेपर

यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो मेकअप से पहले ब्लॉटिंग पेपर का इस्तेमाल करें, जो एक्सेस ऑयल को सोख लेता है और मेकअप को लंबे समय तक सेट बनाए रखता है।

प्राइमिंग सीरम

प्राइमिंग सीरम आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है और मेकअप को स्मूद तरीके से सेट करने में मदद करता है। यह स्किन को नमी प्रदान करता है।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाना गर्मियों में बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को शांत और हाइड्रेटेड रखता है। मेकअप से कुछ देर पहले आप इसे लगा सकती हैं।

मेटिफाइंग मिस्ट

मेकअप करने के बाद चेहरे पर मेटिफाइंग मिस्ट का स्प्रे करें। यह ऑयली स्किन को कंट्रोल करता है और मेकअप को फ्रेश और सेट रखता है।

टी ट्री ऑयल

अगर आपको ऐक्ने की समस्या है, तो मेकअप से पहले टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करें। यह स्किन को क्लीन करता है और ऑयल को कंट्रोल करता है, जिससे मेकअप सेट रहता है।

कोल्ड कॉम्प्रेस

मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ से हल्की ठंडी सिकाई (cold compress) करें। यह स्किन को ताजगी प्रदान करता है और पोर्स को सिकोड़ता है, जिससे मेकअप लंबा टिकता है।

मेकअप सेटिंग स्प्रे

मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें, जो आपके मेकअप को फ्रेश बनाए रखता है। यह मेकअप को लॉक करता है और गर्मी में उसे पिघलने से बचाता है।

ये भी पढ़ें: Curry Leaves: गुणों की खान है करी पत्ता, ब्लड शुगर करेगा कंट्रोल, घटाएगा वजन; जानिए फायदे

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 12:39 IST