अपडेटेड 19 March 2024 at 09:45 IST

पहले लगाएं सीरम या मॉइस्चराइजर? गलत स्किन केयर रूटीन से त्वचा हो सकती है डैमेज, जान लें सही तरीका

Skin Care Tips: सही स्किन केयर रूटीन आपकी स्किन को बेहद चमकदार और हेल्दी बनाने का काम करता है।

Follow : Google News Icon  
Bed time hacks for radiant skin
स्किन केयर रूटीन | Image: YouTube Screengrab

Skin Care Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग अपनी स्किन का ख्याल रखना ही भूल जाते हैं जिस कारण उनकी स्किन धीरे-धीरे ड्राई होकर पूरी तरह से डैमेज और बेजान हो जाती है। स्किन की हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने चेहरे की स्किन का बेहद खास तरीके से ख्याल रखें और इसके लिए जरूर है कि आप सख्ती से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें।

कई लोग स्किन केयर रूटीन को फॉलो तो करते हैं लेकिन वह इसमें कई तरह की गलतियां भी कर जाते हैं। दरअसल, कुछ लोग सीरम को पहले लगा लेते हैं और टोनिंग बाद में करते हैं जबकि कुछ ऐसे भी लोग है जो मॉइस्चराइजर अप्लाई करने के बाद सीरम अप्लाई करते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि आपको स्किन केयर रूटीन फॉलो करते समय इन प्रोडक्ट्स के सही एप्लीकेशन स्टेप का पता हो। तो चलिए जानते हैं कि आपको कौन सी चीज चेहर पर कब लगानी चाहिए।

स्टेप बाय स्टेप स्किन केयर रूटीन (Step by step skin care routine)

फेसवॉश

Advertisement

सबसे पहले किसी माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें। इसके लिए आपको दो मिनट का समय लेना चाहिए और हल्के हाथों से फेस वॉश करके साधारण पानी से चेहरा धोना चाहिए।

टोनर

Advertisement

अब बारी आती है टोनर की। टोनिंग स्किन के लिए बेहद जरूरी होती है। फेसवॉश के कारण ओपन हुए स्किन के पोर्स को ये लॉक कर चेहरे को लम्बे समय तक फ्रेश बनाने का काम करता है।

सीरम

टोनर अप्लाई करने के बाद स्किन पर सीरम अप्लाई करें। आप सिर्फ दो से तीन बूंद ही सीरम को अप्लाई करना है। इसे आप गर्दन पर भी लगा सकते हैं।

मॉइस्चराइजर

स्किन को दिनभर हाइड्रेटेड बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें। आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सनस्क्रीन

आखिर में आपको चेहरे और गर्दन पर सनस्क्रीन अप्लाई करनी है। ये स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बना देती है जिससे स्किन डैमेज होने से बची रहती है। 

ये भी पढ़ें: Health Care: इस Holi पर आलू के बजाय खाएं इन चीजों के चिप्स, स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी होगा फायदा
 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 March 2024 at 07:49 IST