अपडेटेड 14 February 2024 at 22:22 IST
Anti-Aging Tips: बढ़ती उम्र में ऐसे करें चेहरे की देखभाल, 35 की उम्र में भी दिखेंगी 25 साल की
Younger Skin: 35 के बाद चेहरे पर उम्र के लक्षण नजर आने लगते हैं, इसलिए इस उम्र के बाद त्वचा का खास ख्याल रखना जरुरी होता है।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 2 min read

Anti Aging Skin Care Tips: 35 साल की उम्र के बाद हर किसी में शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से बदलाव होने लगते हैं। एक तरफ जहां इस उम्र तक हर कोई मानसिक रुप से काफी मैच्योर हो चुका होता है, तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती उम्र का लक्षण चेहरे पर साफ नजर आने लगता है। ऐसे में हर किसी को उम्र के इस पड़ाव तक अपनी स्किन केयर रूटीन में कुछ चीजों को जरुर शामिल करना चाहिए, जो आपको इस उम्र में भी जवां रखने में मददगार साबित होगा।
दरअसल, बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर साफ नजर आने लगता है। ऐसे में 35 की उम्र के बाद आपको Younger Skin के लिए स्किन एक्सट्रा देखभाल मांगने लगती हैं। अगर आप भी कम उम्र में ही बूढ़ी नजर आने लगी हैं, तो इसके लिए आपको अपनी स्किन केयर रूटीन में इन चीजों को शामिल करना चाहिए।
35 के बाद ऐसे करें त्वचा की देखभाल
डीप क्लीनिंग
इस उम्र में अगर किसी के चेहरे पर दानें और मुंहासे आते हैं, तो यह अंदर तक स्किन को प्रभावित करते हैं। ऐसे में इस उम्र में डीप क्लीनिंग बेहद जरुरी होता है।
स्क्रब करें
स्किन को डीप क्लीन करने के लिए आप हफ्ते में 1-2 बार नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से स्क्रब कर सकते हैं। इसके लिए आप मसूर दाल का बेसन, कॉफी, चावल का आटा आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
सनस्क्रीन लगाएं
उम्र के इस पड़ाव पर स्किन पर सूर्य की किरणों का गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसे में इससे बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरुर करें।
वजन कंट्रोल करें
35 के बाद अपने वजन को कंट्रोल करना बेहद जरुरी हो जाता है। इसके लिए आप एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में जरुर शामिल करें। यह आपको स्वस्थ्य रखने के साथ ही सुंदर दिखने में भी मदद करेगा।
Advertisement
यह भी पढ़ें… जींस-टी शर्ट और हाथों में गुलाब... फीमेल फैंस के साथ टाइगर श्रॉफ ने सेलिब्रेट किया Valentines Day
मॉइश्चवराइज करें
त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाएं रखने के लिए मॉइश्चवराइज करना जरुरी होता है। यह स्किन में नमी बनाए रखती है, जिससे त्वचा चमकदार बनती है।
स्किन को करें पैंपर
35 के बाद त्वचा ढीली पड़ने लगती है, झुर्रियां आने लगतती है। ऐसे में इन सब से बचने के लिए स्किन केयर रूटीन में बेस्ट विटामिन-सी फेशियल सीरम शामिल करें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 22:22 IST