अपडेटेड 9 June 2023 at 15:13 IST

Bad Fabric For Summer: गर्मियों में आप भी तो नहीं पहनते हैं इन फैब्रिक्स के कपड़े, स्किन को हो सकता है नुकसान

गर्मियों के मौसम में अक्सर लोगों को कपड़ों के फैब्रिक से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में आपको इस बात का पता होना जरूरी है कि कौन से कपड़े आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

Bad Fabric For Summer
Bad Fabric For Summer | Image: self

Bad Fabric For Summer: गर्मियों का मौसम अपने साथ पसीने की बदबू, स्किन एलर्जी और घमौरियों जैसी कई परेशानी लेकर आता है। ऐसे में आपको इस मौसम में अपने कपड़ों के फैबरिक का खास ध्यान देना चाहिए। दरअसल, गर्मी से होने वाली परेशानियों को आपके कपड़े का फैबरिक और भी ज्यादा बड़ा सकता है। कुछ ऐसे फैब्रिक के कपड़े होते हैं जिन्हें गर्मी के दिनों में नहीं पहनने चाहिए। आइए जानते हैं कि कपड़ों को बिल्कुल भी न पहनें।

गर्मियों के मौसम में अक्सर देखने को मिलता है कि लोग स्किन की खुजली, जलन जैसी कई समस्याओं के चलते ठीक से कपड़े नहीं पहन पाते हैं। ऐसे में आपको इस बात का पता होना जरूरी है कि कौन से कपड़े आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और कौन सा फैब्रिक आपकी स्किन के लिए सही है। 

गर्मियों में न पहनें वेलेवेट से बने कपड़े

वेलवेट के फैब्रिक से बने आउटफिट को गर्मियों में पहनने से बचना चाहिए। वेलवेट देखने में तो काफी खूबसूरत लगता है और पहनने पर काफी अच्छा लुक भी देता है, लेकिन इसका फैब्रिक हर मौसम में पहनने के लायक नहीं होता है। दरअसल, ये काफी मोटा होता है, जिसके कारँ इसे पहनने से पसीने की समस्या ज्यादा होती है जो स्किन से संबंधित बीमारियों को दावत देती हैं। ऐसे में गर्मी के मौसम में वेलवेट के फैब्रिक से बने कपड़ो को अवॉइड करें।

नेट फैब्रिक से होते हैं स्किन प्रॉब्लम्स

गर्मियों के सीजन में नेट के कपड़े से बने आउटफिट को पहनने से बचना चाहिए। इस फैब्रिक के कारण त्वचा पर खुजली और रेडनेस की समस्या हो सकती है। दरअसल, नेट का कपड़ा सिंथेटिक फैब्रिक से बना होता है। जो गर्मी के मौसम में बॉडी को नुकसान पहुंचाता है।

Advertisement

गर्मियों में डेनिम को कहें न

वैसे तो हर सीजन के हिसाब से कपड़ों का फैशन और ट्रेंड हमेशा ही बदलता रहता है, लेकिन कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिनका ट्रेंड हमेशा बरकरार रहता है उसी में एक डेनिम भी शामिल है। दरअसल, डेनिम के कपड़े काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं जिसकी वजह से ये हर मौसम में ट्रेंड में बने रहते हैं, लेकिन गर्मियों में इसे पहनने से बचना चाहिए। बता दें कि डेनिम में हवा पास नहीं होती है, जिसके कारण बॉडी में जरुरत से ज्यादा पसीना आता है जिसकी वजह से कई सारी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में गर्मी के सीजन में डेनिम पहनने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें... रिश्तों के टूटने की वजह बन रहा है ऑफिस वर्क! ऐसे करें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस

Advertisement

इस तरह से आउटफिट्स को करें कैरी

साथ ही गर्मियों के दिनों में आपको इस बात का भी ध्यान  रखना है कि जितना हो सके ढीले-ढाले कपड़े पहनें। ज्यादा तंग कपड़े आपकी स्किन में किसी न किसी प्रकार की समस्या पैदा कर सकते हैं और कोशिश करें की कॉटन के कपड़े यूज करें, लेकिन ध्यान रहे कि ये भी बॉडी फिट न हो।

यह भी पढ़ें... Lipstick Shade: गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये लिपस्टिक शेड्स, फ्रेशनेस के साथ मिलेगा कूल लुक 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 June 2023 at 15:11 IST