अपडेटेड 15 July 2024 at 17:04 IST

2 Words Baby Names: दो अक्षर वाले नाम जीत लेंगे आपका मन, हर जुबान पर होंगे ये नेम

What are 2 word names? बच्चों के छोटे और यूनिक नाम सर्च कर रहे हैं तो यहां दिए गए दो अक्षर वाले नाम आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं।

Sanskrit Baby Boy Names Unique
Sanskrit Baby Boy Names Unique | Image: freepik

2 word names in Hindi: आजकल हर कोई अपने बच्चों के लिए छोटे और यूनिक नाम रखना पसंद करता है। बच्चों के बड़े नाम का पुराना फैशन अब जा चुका है। अब हर कोई छोटे नाम अपने बच्चों के लिए सर्च करता है। छोटे यानी दो अक्षर वाले नाम या तीन अक्षर वाले नाम आजकल काफी ट्रेंडिंग है। यदि आप भी अपने बच्चों के लिए 2 अक्षर वाले छोटे नाम सर्च कर रहे हैं तो आप यहां दिए गए नामों की मदद ले सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अपने बच्चों को कौन से दो अक्षर वाले नाम (Hindu name with two words) दे सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...

दो अक्षर वाले बच्चों के नाम 

रब - (Rab)

प्रेम - (Prem)

Advertisement

अभी – (Abhi)

अम्र – (Amar)

Advertisement

वेद – (Ved)

शिव – (Shiv)

नान – (Nan)

नाथ – (Nath)

होरी – (Hori)

हेम – (Hem)

ऐश – (Aish)

आदि – (Aadi)

अंशु – (Anshu)

अर्थ – (Arth)

दक्ष – (Daksh)

नील – (Neel)

आशु – (Ashu)

आयु – (Aayu)

आवी – (Aavi)

चारु – (Charu)

इशू – (Issue)

देवा _ (Deva)

ध्रुव – (Dhruv)

लकी – (Laki)

वीर – (Veer)

गया – (Gya)

जय – (Jay)

झक – (Jhak)

हरी – (Hari)

कंत – (kant)

मणि – (Marni)

दास – (Das)

दीपू – (Deepu)

दर्श – (Darsh)

आले – (Aale)

आकि – (Aaki)

जकी – (Jaki)

दया – (Daya)

दीन – (Deen)

आर – (Aar)

आपु – (Aapu)

अंश – (Ansh)

तंशु – (Tanshu)

अंशु – (Anshu)

युग – (Yug)

पुरु – (Puru)

आस – (Aas)

अति – (Ati)

शान – (Shan)

आली – (Aali)

ये भी पढ़ें - पंजाबी बच्चों के नाम: यहां से लें Unique और Trending नेम्स, अर्थ भी अलग

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 17:03 IST