sb.scorecardresearch

Published 08:20 IST, September 16th 2024

Anant Chaturdashi 2024 Wishes: गणेश जी का रूप निराला है...भोला-भाला है! अनंत चतुर्दशी पर संदेश

Anant Chaturdashi 2024 Wishes, Quotes & Messages in hindi: अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं क्या हैं? जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Anant Chaturdashi 2024
how do you wish for Anant Chaturdashi? | Image: Freepik

How do you wish for Anant Chaturdashi? बता दें कि गणेश भक्तों के लिए अनंत चतुर्दशी किसी त्योहार से कम नहीं होती। इस दिन भगवान गणेश का विसर्जन किया जाता है और उनकी धूमधाम से पूजा की जाती है। यदि आप अपने घर में गणपति बप्पा को लेकर आए हैं तो आप अनंत चतुर्दशी के दिन इनका विसर्जन कर सकते हैं। वही आप अपनों को या अपने दोस्तों को इस दिन की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। 

आज का हमारा लेख अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाओं पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप अनंत चतुर्दशी के खास मौके पर अपनों को कौन-सी शुभकामनाएं दे सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं (happy anant chaturdashi wishes in hindi)

  1. गणेश जी आपको नूर दें
    खुशियां आपको संपूर्ण दें
    आप जाए गणेश जी के दर्शन को
    और गणेश जी आपको सुख-संपति भरपूर दें
    हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2023 !
  2. आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो
    चारों ओर आपकी ही तरक्की की बात हो
    जब भी कोई मुश्किल आए
    भगवान गणेश हमेशा आपके साथ हो !
    Happy Anant Chaturdashi !
  3. गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
    सबके दिलों को सुरूर मिलता है
    जो भी जाता है गणेश के द्वार कुछ
    ना कुछ जरूर मिलता है !
    Happy Anant Chaturdashi!
  4. आते बड़े धूम से गणपति जी
    जाते बड़े धूम से गणपति जी
    आखिर सबसे पहले आकर
    हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
    अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं !
  5. एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की हो जय जयकार,
    पांच, छः, सात, आठ,
    गणपति है हमारे सबके साथ !
    हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2024!
  6. कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्द का नाश
    जगत के पालनहार पूर्ण कर दो सब काज
    अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं !
  7. पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले
    कभी न हो दुखों का सामना
    ये मेरी अनंत चतुर्दशी की शुभकामना !
    Happy Anant Chaturdashi !
  8. ऊँ नारायणाय विद्महे।
    वासुदेवाय धीमहि।
    तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
    अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  9. जमीन पर आकाश झूम के बरसे
    आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
    भगवान विष्णु जी से बस यही प्रार्थना है कि
    आप खुशी के लिए नहीं बल्कि खुशी आपके लिए तरसे
    हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2024!
  10. उम्मीद के हजारों फूल खिलें
    कभी न हो आपका दुखों से सामना
    यही है अनंत चतुर्दशी पर हमारी कामना
    Happy Anant Chaturdashi !

ये भी पढ़ें - Anant Chaturdashi 2024: आज है अनंत चतुर्दशी? 16 या 17 सितंबर, जानें तिथि

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Updated 06:41 IST, September 17th 2024