अपडेटेड 15 May 2025 at 17:36 IST

अखण्ड-प्रचण्ड पुरुषार्थ आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों स्वभाव है- स्वामी जी महाराज

"जिसमें तिनके के समान सुखों को त्यागने का सामर्थ्य है, समस्त सिद्धियाँ उसकी दासी हैं। आचार्यकुलम् के विद्यार्थियों ने इस सत्य को जीना सीख लिया है। " -- आचार्यश्री महाराज

Follow : Google News Icon  
Swami Ramdev
Swami Ramdev | Image: Acharyakulam

परमपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज व परमश्रद्धेय आचार्यश्री बालकृष्ण जी महाराज द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में कल हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत आने पर हर्षोल्लास का वातावरण है। गत वर्ष की भाँति पाँच दिनों तक आचार्यकुलम् में ‘प्रतिभा अभिनंदन पर्व’ का आयोजन किया जा रहा है। आज प्रार्थना सभा में हाईस्कूल परीक्षा में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का विशेष अभिनंदन किया गया ।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष हाईस्कूल में अथर्व  ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, ध्रुव ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, सान्या सेजल ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 97.60% अंकों के साथ सहज चतुर्थ और  97.40% अंकों के साथ के साथ अंशुमान व कन्हैया कुमार क्रमशः पंचम स्थान पर रहे। कुल मिलाकर सभी 153 विद्यार्थियों के उत्तीर्ण होने के साथ ही विद्यालय का औसत 86.30  रहा। 21 विद्यार्थियों ने सभी पाँचों विषयों में A-1 ग्रेड प्राप्त किए जबकि 43 विदयार्थियों ने विविध विषयों में शतांक अर्जित किए। 95‌ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 25 रही।

Advertisement

ध्यातव्य है कि उक्त परीक्षा में 73(47.7%) विद्यार्थियों ने 90% से अधिक, 44(28.7%) विद्यार्थियों ने 80-90%, 26(16.9%) विद्यार्थियों ने 70-80%, 07(04.5%) विद्यार्थियों ने 60-70% अंक अर्जित किए।    

आचार्यकुलम् प्रबंध समिति की उपाध्यक्षा डॉ० ऋतंभरा शास्त्री 'बहन जी' सहित प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी ने उक्त सुअवसर पर विद्यार्थियों समेत सभी आचार्यों व कर्मचारियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने आशीर्वचन प्रदान किए। इस पावन अवसर पर स्वामी अर्जुनदेव जी, उपप्राचार्य श्री तापस कुमार बेरा जी, समन्वयिका श्रीमती दीपा जी व मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष श्री अमित जी सहित सभी आचार्यवृंद, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 17:36 IST