अपडेटेड 28 July 2025 at 21:33 IST

पतंजलि योगपीठ में दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर हुआ संपन्न, दिव्यांगजनों के आत्मबल को भी किया गया सशक्त

शिविर 26 एवं 27 जुलाई को पतंजलि वेलनेस में लगाया गया। हरिद्वार की ओर से दिव्यांगजन के सशक्तिकरण को लेकर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ।

Follow : Google News Icon  
Patanjali Yogpeeth
Patanjali Yogpeeth | Image: Patanjali

पतंजलि वेलनेस और उद्धार जैफरीज नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ में शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर 26 एवं 27 जुलाई को पतंजलि वेलनेस में लगाया गया। हरिद्वार की ओर से दिव्यांगजन के सशक्तिकरण को लेकर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आज सफलता पूर्वक समापन हुआ। इस जनसेवा शिविर में 250 से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए। शिविर की सफलता को देखते हुए यह तय किया गया कि शिविर को हर तीन से चार माह के अंतराल में लगाया जायेगा।

इस पुनीत अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज एवं संयुक्त महासचिव आचार्य बालकृष्ण जी महाराज स्वयं उपस्थित रहे। दोनों ने लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए और आत्मनिर्भरता की राह पर उनका उत्साहवर्धन किया।

स्वामी रामदेव जी ने कहा कि "ये दिव्यांग नहीं, दिव्य आत्माएँ हैं। इन्हें सहानुभूति नहीं, सशक्तिकरण चाहिए।"

आचार्य बालकृष्ण जी ने भी शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया और कहा कि "पतंजलि का उद्देश्य केवल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य ही नहीं, अपितु प्रत्येक मानव को आत्मनिर्भर बनाना है, यही हमारी राष्ट्र सेवा है।"

Advertisement

इस सेवा यज्ञ का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उद्धार सेवा समिति, अनुभवी चिकित्सकों, दक्ष टेक्नीशियनों, तथा पतंजलि सेवा विभाग के सेवाभावी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में उपकरण वितरण के अतिरिक्त लाभार्थियों के लिए नाप-जोख, फिटिंग, फिजियोथेरेपी और परामर्श की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। यह आयोजन न केवल शारीरिक सहायता का माध्यम बना, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मबल को सशक्त करने वाला प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ।

पतंजलि योगपीठ की यह पहल मानव सेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति उसकी गहन प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शिविर में मुख्य रूप से स्वामी विदेहदेव, स्वामी पुण्य देव, बहन पूजा आदि के साथ शिविर में उद्धार टीम मैनेजमेंट के लोग मौजूद रहे। शिविर को सफल बनाने में संजय, रुचिका अग्रवाल, श्रुति, प्रधुमन, रवि, दिव्यांशु, कृष्णा, निहारिका, दिव्या, दीनदयाल आदि का सहयोग रहा।

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 28 July 2025 at 21:09 IST