अपडेटेड 30 November 2025 at 14:44 IST
पतंजलि का पारदर्शी मिशन- राष्ट्रहित के लिए समर्पण और ईमानदार कार्यप्रणाली
Patanjali: पतंजलि का सबसे मजबूत स्तंभ है पारदर्शिता... चाहे उत्पादों की शुद्धता हो, सामग्री की जानकारी हो या अनुसंधान की खुली पहुंच हो।
- इनिशिएटिव
- 3 min read

Patanjali: भारत आज स्वास्थ्य, कृषि, आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण के नए युग में प्रवेश कर रहा है। इसी परिवर्तन के केंद्र में पतंजलि एक राष्ट्रपति मिशन के रूप में उभरा है, जो सिर्फ एक व्यवसाय नहीं बल्कि पारदर्शिता, नैतिकता, स्वास्थ्य सुरक्षा, ग्रामीण विकास और राष्ट्रीय सेवा का एक संगठित अभियान है। आचार्य बालकृष्ण और स्वामी रामदेव के मार्गदर्शन में पतंजलि ने दिखाया है कि एक संस्था कैसे राष्ट्रनिर्माण, जनकल्याण और सांस्कृतिक गौरव को व्यापारिक लाभ से ऊपर रख सकती है।
पतंजलि का सबसे मजबूत स्तंभ है पारदर्शिता- चाहे उत्पादों की शुद्धता हो, सामग्री की जानकारी हो या अनुसंधान की खुली पहुंच हो। पतंजलि हर उत्पाद की कच्ची सामग्री को GPS आधारित सोर्सिंग से ट्रैक करता है, जिससे उपभोक्ता यह जान सके कि उनकी दवा या पूरक पदार्थ किस खेत, किस राज्य, और किस किसान से आया है।
इसके अलावा, पतंजलि ने ISO प्रमाणित मैन्युफैक्चरिंग, QR-कोड आधारित प्रोडक्ट वेरिफिकेशन, डिजिटल लेबलिंग और टेस्ट रिपोर्ट एक्सेस जैसी सुविधाओं को अपनाया है। इससे उपभोक्ता को पूर्ण विश्वास और सुरक्षा मिलती है- यही है पतंजलि की ईमानदार मार्केटिंग।
2024 में पतंजलि ने 'Nation-First Manufacturing Protocol' शुरू किया, जो हर उत्पाद को चार मानकों पर परखता है- स्वास्थ्य पर प्रभाव, पर्यावरण पर असर, किसान हित और राष्ट्रीय हित। यह प्रक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत, स्वस्थ भारत और विकसित भारत की दृष्टि से पूरी तरह जुड़ी हुई है।
Advertisement
किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान
पतंजलि का राष्ट्रीय योगदान केवल आयुर्वेद तक सीमित नहीं है। Farmer Samridhi Programme के माध्यम से पतंजलि देशभर के 16 लाख से अधिक किसानों को औषधीय खेती, आय बढ़ाने, प्रशिक्षण और फसल सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
आंवला, अश्वगंधा, नीम, गिलोय, तुलसी, एलोवेरा जैसी औषधीय फसलों के लिए पतंजलि ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग शुरू की, जिससे किसानों को न केवल बेहतर दाम मिले, बल्कि स्थायी बाजार भी मिला।
Advertisement
स्वास्थ्य सेवा में पारदर्शिता
पतंजलि ने व्यावसायिक चिकित्सा के विपरीत, निवारक स्वास्थ्य सेवा, आयुर्वेदिक शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दिया है। इसके लिए उसने टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पतंजलि वेलनेस सेंटर और ऑनलाइन डॉक्टरी परामर्श चलाए जिनसे 10 करोड़ से अधिक लोगों तक उपचार और चेतना पहुंची।
राष्ट्रीय सेवा और सामाजिक समर्पण
पतंजलि की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह केवल लाभ के लिए काम नहीं करता, बल्कि अपनी कमाई को शोध, शिक्षा, किसान सहायता, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता पर पुनर्निवेश करता है।
आज पतंजलि मात्र एक FMCG या आयुर्वेदिक कंपनी नहीं, बल्कि एक सामाजिक परिवर्तन आंदोलन, एक वेलनेस मिशन, और एक राष्ट्रनिर्माण अभियान बन चुका है।
यह ईमानदारी, पारदर्शिता और राष्ट्रहित से प्रेरित भारतीय आर्थिक मॉडल का प्रतीक है — जो भारत की सांस्कृतिक विरासत, वैज्ञानिक दृष्टि और लोककल्याण की भावना का एक शानदार उदाहरण है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 14:44 IST