अपडेटेड 27 January 2026 at 23:13 IST
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अशोकनगर में औचक निरीक्षण: जनसुनवाई में पहुंचकर परखी योजनाओं की हकीकत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुशासन का उदाहरण पेश करते हुए अशोकनगर जिले के ग्राम मढ़ी महिदपुर में अचानक पहुँचकर सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे ग्राम सभा की जनसुनवाई में शामिल हुए।
- इनिशिएटिव
- 1 min read

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुशासन का उदाहरण पेश करते हुए अशोकनगर जिले के ग्राम मढ़ी महिदपुर में अचानक पहुँचकर सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे ग्राम सभा की जनसुनवाई में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सरपंच, पंचों और ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव के विकास कार्यों पर खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ आदेश जारी करना नहीं, बल्कि जमीन पर योजनाओं का असली असर देखना और समझना है। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे सवाल किया क्या आपको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है? क्या कोई समस्या है?” समस्याएं सुनते ही उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्णय लिया है कि इसी तरह प्रदेश भर में नियमित रूप से दौरे करेंगे, ताकि वे सीधे आम लोगों तक पहुँच सकें, उनकी समस्याएं सुन सकें और उनका त्वरित निराकरण कर सकें। इससे सरकार और जनता के बीच मजबूत विश्वास का सेतु बनेगा, और योजनाएं वाकई धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू हो सकेंगी। यह कदम निश्चित रूप से ग्रामीण मध्य प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत साबित होगा!
Advertisement
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 23:13 IST