अपडेटेड 16 October 2025 at 08:34 IST
Zubeen Garg की रहस्यमय मौत, बक्सा में उग्र भीड़ ने आरोपियों को ले जा रहे पुलिस काफिले पर हमला बोला, वाहनों में लगाई आग, इंटरनेट ठप
असम के जाने-माने गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपियों को जब ले जाया गया तो उग्र भीड़ ने गाड़ियों पर हमला बोला और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल जिले में भारी सुरक्षाबल तैनात है।
- भारत
- 2 min read

Zubeen Garg death Case: असम के बक्सा जिले में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। क्योंकि जुबीन गर्ग मौत मामले में 5 आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बक्सा जिला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। लोगों की भीड़ ने देखते ही देखते गाड़ियों पर पत्थरबाजी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
क्या है मामला?
जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को ले जा रहे काफिले पर लोगों ने पथराव कर दिया और वाहनों को आग लगा दी। असम सरकार के आरोपियों को बक्सा जेल भेजे जाने के फैसले से स्थानीय लोग नाराज थे।
जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, श्यामकानु महंत, असम पुलिस के अफसर संदीपन गर्ग और 2 प्राइवेट सिक्योरिटी अफसर नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्या को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी से जुबीन की मौत के मामले की जांच के लिए बनाई गई STI ने पूछताछ की थी।
आरोपियों के काफिले को बनाया निशाना
बक्सा जेल के बाहर इकट्ठा हुए लोगों ने जब आरोपियों के काफिले को देखा, तो उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान वाहनों को आग लगा दी गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कड़ी मशक्कत की।
Advertisement
प्रशासन की कार्रवाई, इंटरनेट बंद
हिंसक प्रदर्शन के बाद इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बताया है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
जुबीन गर्ग की मौत
जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में हुई थी। वह भारत-सिंगापुर के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सिंगापुर में थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि सिंगर की मौत डूबने के कारण हुई थी।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 16 October 2025 at 08:34 IST