अपडेटेड 21 May 2025 at 14:00 IST

कैमरे से डिप्लॉयमेंट की तस्वीरें, स्नैपचैट पर कोडवर्ड में PAK एजेंट से बात; राजस्थान में और क्या-क्या करके आई थी ज्योति मल्होत्रा

सूत्रों के हवाले से दावा है कि ज्योति मल्होत्रा वीडियो के बहाने प्रॉपर रेकी करती थी। राजस्थान के बाड़मेर के थार की वीडियो भी इसका पुख्ता सबूत है। ISI ने कथित तौर पर ज्योति मल्होत्रा का इस्तेमाल बॉर्डर पर फोर्सर्स के डिप्लॉयमेंट का पता लगाने के लिए किया है।

Follow : Google News Icon  
Youtuber Jyoti Malhotra
Youtuber Jyoti Malhotra | Image: Video Grab

Jyoti Malhotra: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार है। जांच एजेंसियां असलियत पता लगा रही हैं तो इस बीच कई तरह के दावे सामने आ रहे हैं। ज्योति मल्होत्रा का कुछ महीनों पुराना भी एक वीडियो आया है, जिसके बाद दावे हैं कि ज्योति मल्होत्रा ने कथित तौर पर सरहदी इलाके में पाकिस्तान की मदद करने वाले कई काम किए।

सूत्रों के हवाले से दावा है कि ज्योति मल्होत्रा वीडियो के बहाने प्रॉपर रेकी करती थी। राजस्थान के बाड़मेर के थार की वीडियो भी इसका पुख्ता सबूत है। ISI ने कथित तौर पर ज्योति मल्होत्रा का इस्तेमाल बॉर्डर पर फोर्सर्स के डिप्लॉयमेंट का पता लगाने के लिए किया है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि एक दो बार नहीं, कई अलग अलग बॉर्डर से ज्योति ने कथित तौर पर ISI के कहने पर डिप्लॉयमेंट के बारे में जानकारियां शेयर की थीं। बताया जाता है कि ज्योति का काम पहले वीडियो के बहाने बॉर्डर के हालात पाकिस्तान को बताना और फिर कोडवर्ड में स्नैपचैट पर दानिश और ISI एजेंट्स को डिप्लॉयमेंट के बारे में जानकारियां देना था।

ज्योति ने बाड़मेर के बॉर्डर एरिया में बनाया था वीडियो

ऐसे कई चैट्स को रिट्रीव करने की कोशिश की जा रही हैं, जिसमे ज्योति कोडवर्ड में ISI एजेंर्स और दानिश से बॉर्डर के बारे में बात कर रही थी। 1 साल पहले राजस्थान के बाड़मेर के थार रेगिस्तान से बॉर्डर की तस्वीरें और गांव के लोगों से पाकिस्तान के बारे में बातचीत करते हुए ज्योति ने एक वीडियो तैयार किया था। इस वीडियो को बनाने के बाद कथित तौर पर बॉर्डर एरिया के बारे में दानिश और ISI एजेंट्स को डिप्लॉयमेंट की जानकारियां शेयर की थी। एक तरीके से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने राजस्थान के बाड़मेर के थार रेगिस्तान की पूरी रेकी की थी।

कहा जा रहा है कि वीडियो बनाने के बहाने भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर ज्योति ने कथित तौर पर पूरा डिप्लॉयमेंट दिखाया था। थार के रेगिस्तान में बॉर्डर लाइन पर खड़े होकर पाकिस्तान को गांव और कैसे घुसपैठ कर सकते हैं ये समझाया था। रेगिस्तान में बॉर्डर किनारे दूर दूर तक कोई घर नहीं है। एक दो कच्चे घर बने हुए हैं, ये जानकारियां वीडियो के बहाने डाली थीं। किसी भी जासूस या घुसपैठियों के लिए ये वीडियो रेगिस्तान के रास्ते भारत में एंटर करने के लिए मददगार साबित हो सकती थीं।

Advertisement

ज्योति मल्होत्रा के वीडियो का पैटर्न क्या कहता है?

सूत्र बता रहे हैं कि जांच एजेंसियों ने ज्योति मल्होत्रा के सारे वीडियो का पैटर्न चैक किया है, जिससे पता लगता है चाहे अटारी बॉर्डर हो, राजस्थान का बाड़मेर बॉर्डर हो या फिर अफगानिस्तान, ज्योति हमारे बॉर्डर्स का डिप्लॉयमेंट जरूर दिखाया करती थी। कहां हेवी डिप्लॉयमेंट है, कहां डिप्लॉयमेंट कम, ये संवेदनशील जानकारियां ज्योति कथित तौर पर ISI के कहने पर दिया करती थी। फिलहाल ज्योति पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावनाएं हैं।

यह भी पढे़ं: पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति, अली हसन से बोली दिल की बात! खुला राज

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 14:00 IST