अपडेटेड 7 December 2024 at 14:34 IST
वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फोरम 2024 को संबोधित करेंगे योगी आदित्यनाथ, भूपेंद्र पटेल और पीयूष गोयल
मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 से 15 दिसंबर तक वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फ़ोरम (WHEF) 2024 का आयोजन होगा।
- भारत
- 3 min read

मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 13 से 15 दिसंबर तक वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फ़ोरम (WHEF) 2024 का आयोजन होगा। इस बहुचर्चित 3-दिवसीय कार्यक्रम को लेकर मुंबई के व्यापारी जगत में काफी उत्साह है, क्योंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और कई प्रमुख उद्योग जगत के नेता, उद्यमी और व्यापार विचारक इसे संबोधित करेंगे।
WHEF के संस्थापक स्वामी विज्ञानानंद ने कहा, "भगवद गीता से प्रेरित थीम "भविष्य में सोचें, भविष्य के लिए" के साथ WHEF 2024 का उद्देश्य भविष्यवादी सोच और दीर्घकालिक आर्थिक रणनीतियों को बढ़ावा देना है जो 'विकसित भारत 2047' के लक्ष्य के साथ संरेखित हैं। इस वर्ष के केंद्रीय बजट में उल्लिखित प्राथमिकताएं WHEF के लक्ष्यों के अनुरूप हैं, और सम्मेलन आर्थिक विकास और नवाचार को बढ़ावा देने में योगदान देगा।"
हांगकांग 2012, बैंकॉक 2013, नई दिल्ली 2014, लंदन 2015, लॉस एंजेलिस 2016, शिकागो 2018, मुंबई 2019 और बैंकॉक 2023 के वार्षिक मंचों की सफलता के बाद, अब WHEF 2024 में विकसित भारत के विभिन्न पहलुओं पर पूर्ण सत्र होंगे तथा समानांतर सत्रों में नई अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों जैसे उद्योग 4.0 नवीकरणीय ऊर्जा, AI-संचालित भारत, एग्रीटेक, कौशल विकास, ई-कॉमर्स, पूंजी बाजार, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, फार्मा, सेमीकंडक्टर विनिर्माण, रक्षा और एयरोस्पेस, पर्यटन और आतिथ्य, और क्षेत्रीय आर्थिक विस्तार पर चर्चा होगी।
यह कार्यक्रम दुनिया भर से लगभग 1000 प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा, जिन्हें सरकार और उद्योग जगत के अग्रणी और नीति निर्माताओं द्वारा सम्बोधित किया जाएगा, एवं उन्हें पर्याप्त नेटवर्किंग के अवसर भी प्रदान करेगा। “मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा, उल्लेखनीय वक्ताओं में NSE के CEO आशीष कुमार चौहान, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन केवी कामथ, भारत फोर्ज के वाइस चेयरमैन अमित कल्याणी, L&T सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के प्रमुख एसएम सुंदरेसन, इंडियन डेयरी एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस सोढ़ी, हीरानंदानी ग्रुप के MD निरंजन हीरानंदानी, HDFC AMC के MD नवनीत मुनोत और व्यापार और वित्त की दुनिया के कई अन्य अग्रणी शामिल होंगे" WHEF 2024 की आयोजन समिति के सचिव श्री रविकांत मिश्रा ने कहा।
Advertisement
एक दशक से अधिक समय से वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फ़ोरम (WHEF) ने ‘अधिशेष धन का सृजन और उसे साझा करना’ के अपने मिशन के साथ धन सृजकों को समर्थन और मान्यता देने के लिए काम किया है। ज्ञान और संसाधनों को साझा करने और उभरते उद्यमियों को सलाह देने के लिए WHEF आर्थिक रूप से सफल व्यक्तियों और गुटों को एक साथ लाता है।
WHEF 2024 के आयोजन समिति के संयुक्त सचिव शैलेश त्रिवेदी ने कहा, "उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से WHEF 2024 में WHEF लॉन्चपैड की शुरुआत होगी, जो स्टार्टअप्स को वैश्विक दर्शकों के सामने अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने, निवेशकों को आकर्षित करने और अपनी बाजार पहुंच का विस्तार करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।"
Advertisement
अपने वार्षिक मंचों और हिंदू इकॉनमिक फोरम (HEF) द्वारा संचालित 100 से अधिक अध्यायों के माध्यम से, WHEF उद्यमिता और आर्थिक विकास में गतिवृद्धि के लिए कनेक्टिविटी, बाजार पहुंच, साझेदारी, किफायती पूंजी और मानव संसाधनों को बढ़ावा देता है। WHEF का मानना है कि भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए, हमारे आर्थिक इंजन के सभी प्रमुख घटकों- सरकार, व्यवसाय, नियामक, उद्यमी, निवेशक, शिक्षाविद, समाज- को एक समान दृष्टि और आकांक्षा के साथ एकजुट होना पड़ेगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 December 2024 at 14:34 IST