अपडेटेड 10 April 2025 at 14:30 IST
'इनका शरबत पीएंगे तो मदरसा और मस्जिद बनेंगे', बाबा रामदेव ने लगाए शरबत जिहाद के आरोप, बोले- जैसे लव जिहाद वैसे ही...
बाबा रामदेव का शरबत जिहाद के आरोप लगाते हुए सामने आया वीडियो एक हफ्ते पुराना है। 3 अप्रैल को इस वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया था।
- भारत
- 2 min read

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव ने शरबत जिहाद के आरोप लगाए हैं। बाबा रामदेव ने एक कंपनी पर ये आरोप लगाए हैं और कहा कि अगर इनका शरबत पीएंगे तो इससे मदरसे और मस्जिद बनेंगे। बाबा रामदेव पतंजलि के कुछ प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने शरबत जिहाद की बात कही।
बाबा रामदेव का शरबत जिहाद के आरोप लगाते हुए सामने आया वीडियो एक हफ्ते पुराना है। 3 अप्रैल को इस वीडियो को सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया था। पंतजलि प्रोडक्ट्स के फेसबुक पेज पर बाबा रामदेव का वीडियो शेयर किया गया। पोस्ट में लिखा गया- 'शरबत जिहाद और कोल्ड ड्रिंक के नाम पर बिक रहे टॉयलेट क्लीनर के जहर से अपने परिवार और मासूम बच्चों को बचाएं।'
बाबा रामदेव ने लगाए गंभीर आरोप
वीडियो में बाबा रामदेव को सॉफ्ट ड्रिंक की आलोचना करते हुए देखा गया। बाबा रामदेव कहते हैं कि गर्मियों में ठंडा के नाम पर ये टॉयलेट क्लीनर पीते रहते हैं। एक तरफ टॉयलेट क्लीनर का जहर और शरबत के नाम पर एक कंपनी है, जो शरबत बेचती है।
अपने बयान में बाबा रामदेव ने कहा कि 'एक कंपनी जो अपना शरबत बेचती है और जो पैसा आता है उससे मस्जिद और मदरसा बनवाती है। ठीक है ये उनका मजहब है।' अपने ब्रांड का प्रचार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि आप अगर हमारी कंपनी का शरबत पीते हैं तो गुरुकुल और आचार्यकुलम बनेंगे। रामदेव ने कहा कि इसलिए मैं इसे शरबत जिहाद कहता हूं। जैसे वोट जिहाद, लव जिहाद चल रहा है, ऐसे शरबत जिहाद भी चल रहा है। शरबत जिहाद से बचना है।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 10 April 2025 at 14:30 IST