अपडेटेड 31 December 2024 at 13:49 IST
साल 2024: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने जातिगत सर्वेक्षण शुरू किया, भगदड़ के कारण मुश्किल में घिरे अल्लू अर्जुन
‘आरआरआर’ की सफलता से देशभर में लोकप्रिय हुआ तेलुगु फिल्म उद्योग चार दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रिलीज के दौरान मची भगदड़ के कारण चर्चा में रहा
- भारत
- 3 min read

Allu Arjun: तेलंगाना में पहली कांग्रेस सरकार ने इस वर्ष ऐतिहासिक जातिगत जनगणना समेत चुनावी वादों पर अमल करना शुरू कर दिया, लेकिन मूसी नदी के पुनर्विकास एवं हैदराबाद के बाहरी इलाके में ‘भविष्य के लिए तैयार शहर’ के विकास की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पूरा करना उसके लिए आसान नहीं होगा।
‘आरआरआर’ की सफलता से देशभर में लोकप्रिय हुआ तेलुगु फिल्म उद्योग चार दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2’ की रिलीज के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत होने और उसके बेटे के गंभीर रूप से घायल होने के कारण नकारात्मक कारण से चर्चा में रहा। भगदड़ संबंधी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कुछ ही समय बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। अल्लू अर्जुन प्रकरण के बाद तेलुगु सिनेमा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है और फिल्म जगत भी इसका अपवाद नहीं है। पिछले साल सत्ता संभालने वाली कांग्रेस सरकार ने जाति सर्वेक्षण के अलावा 21,000 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी सहित पार्टी के चुनावी वादों और गारंटी पर क्रियान्वयन शुरू किया था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा किया चुनावी वादा ‘‘ऐतिहासिक’’ व्यापक सामाजिक-आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत सर्वेक्षण छह नवंबर को शुरू हुआ। किसानों के लिए ‘रायथु भरोसा’ निवेश सहायता (15,000 रुपये) के वादे को लागू नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहे रेड्डी ने घोषणा की है कि इसे जनवरी 2025 में ‘संक्रांति’ के बाद क्रियान्वित किया जाएगा। राज्य सरकार ने हैदराबाद से होकर बहने वाली अत्यधिक प्रदूषित मूसी नदी के पुनर्विकास और राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके में ‘‘भविष्य के लिए तैयार एवं भारत का सबसे आधुनिक शहर’’ स्थापित करने की महत्वाकांक्षी योजना का अनावरण किया।
मूसी के पुनर्विकास की भव्य योजना और नवगठित हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया एवं संपत्ति संरक्षण एजेंसी (एचवाईडीआरएए) द्वारा शुरू किए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान की बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने तीखी आलोचना की। दोनों विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि मूसी पुनरुद्धार कार्यक्रम में भ्रष्टाचार किया जा रहा है और ‘एचवाईडीआरएए’ नदी के किनारे बने गरीब लोगों के मकानों को ध्वस्त कर रहा है। रेड्डी ने इससे विचलित हुए बिना मूसी में प्रदूषण को रोकने की आवश्यकता पर बल दिया। सरकार इस परियोजना के लिए कथित तौर पर विश्व बैंक से आर्थिक मदद का अनुरोध कर रही है। इस वर्ष सत्तारूढ़ पार्टी के लिए खुश होने का कारण यह रहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में राज्य की कुल 17 सीट में से आठ सीट जीती।
Advertisement
के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा और वह संसदीय चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई। इस क्षेत्रीय पार्टी को 2023 के विधानसभा चुनावों में अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। राव की बेटी और विधान पार्षद के. कविता को मार्च में दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था (हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई), कांग्रेस सरकार ने कालेश्वरम परियोजना और बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर बीआरएस शासन के दौरान हुई कथित अनियमितताओं की जांच का आदेश दिया।
राव के बेटे और बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव के खिलाफ हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन को लेकर राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मामला दर्ज किया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 December 2024 at 13:49 IST