sb.scorecardresearch

Published 21:40 IST, September 15th 2024

महिला व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन शेयर करें, '112' डायल कर कॉल पर रहें; हरियाणा पुलिस की नई पहल

हरियाणा डायल '112' टीम महिला के स्थान को 'ट्रैक' करेगी और उसके गंतव्य तक पहुंचने तक उसके संपर्क में रहेगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Dial 112
112 डायल करें | Image: Shutterstock

Initiative of Haryana Police: हरियाणा पुलिस ने अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के तहत एक नयी पहल शुरू की है जिससे अकेले यात्रा कर रही महिलाएं रात के समय अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के संपर्क में रह सकती हैं।

पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए महिलाएं अब '112' डायल कर सकती हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ व्हाट्सएप पर अपनी लाइव लोकेशन साझा कर सकती हैं।

हरियाणा डायल '112' टीम करेगी ट्रैकिंग 

अधिकारी ने बताया कि उनके पास अपने गंतव्य तक पहुंचने तक पुलिस के साथ बातचीत करने का विकल्प भी होगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए महिलाएं '112' पर कॉल कर सकती हैं और अपना यात्रा विवरण साझा कर सकती हैं, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, प्रस्थान और आगमन स्थान तथा अपेक्षित यात्रा समय शामिल है। हरियाणा डायल '112' टीम महिला के स्थान को 'ट्रैक' करेगी और उसके गंतव्य तक पहुंचने तक उसके संपर्क में रहेगी।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:40 IST, September 15th 2024