अपडेटेड 27 December 2025 at 14:54 IST

'हाथ लगाया, पैर सटाए, मेरा सब्र टूट गया...', बेंगलुरु मेट्रो में 45 साल के अधेड़ ने लड़की को छूआ, फिर खाए 2 थप्पड़

बेंगलुरु की एक महिला ने दावा किया कि मेट्रो में यात्रा के दौरान उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। पीड़िता ने दावा किया कि एक आदमी ने उसे गलत तरीके से छुआ। महिला ने कहा कि, ' जब मुझे एहसास हुआ कि यह जानबूझकर कर रहा है, तो मैं हैरान रह गई।' जानें फिर महिला ने आदमी को कैसे सबक सिखाया।

Follow : Google News Icon  
Bengaluru Metro Harassment
सांकेतिक फोटो | Image: AI

Bengaluru Metro Woman Harasser : बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो (Namma Metro) में छेड़छाड़ की एक घटना सामने आई है। जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक युवती ने 45 साल के व्यक्ति पर आरोप लगाया कि उसने गलत तरीके से छूआ जिसके बाद युवती ने थप्पड़ भी मारे।

ये घटना 23 दिसंबर की है शाम के करीब 7 बजे हुए थे। युवती अपने काम से घर लौट रही थी। आरोपी पहले युवती के साइड में आकर बैठ गया और फिर बार-बार उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। पहले तो महिला को लगा कि गलती से हाथ लग गया होगा, लेकिन जैसे ही लड़की को समझ आया कि ये सब वो व्यक्ति जानबूझकर कर रहा है तो महिला का सब्र टूट गया। फिर जो महिला ने किया उसकी तारीफ हो रही है।

महिला ने सुनाई आपबीती

सोशल मीडिया पर महिला ने एक वीडियो जारी कर इस घटना के बारे में बताया, महिला ने दावा किया कि वह शुरू में आराम से थी और अपने फोन में बिजी थी। लेकिन, फिर अचानक एक आदमी उसके बगल में बैठ गया। महिला ने कहा- ‘जैसे ही वह बैठा, मुझे दबा हुआ महसूस हुआ, क्योंकि वह सच में मेरे बहुत करीब बैठा था। इसलिए मुझे बहुत अजीब लग रहा था और मैं यह सोचकर थोड़ा हिली कि उसे थोड़ी जगह चाहिए होगी।’ महिला ने आगे बताया कि, पहले उसे लगा कि यह गलती से हो सकता है, जिसके बाद लड़की ने पोजीशन ठीक करने की कोशिश की। लेकिन, फिर से महिला ने अपने शरीर पर दबा हुआ महसूस किया। 

वो मेरे पैरों को छू रहा था- पीड़िता

महिला ने कहा- ‘फिर उस आदमी ने अपना पैर मेरे पैर से बिलकुल सटा दिया। वो मेरे पैरों को छू रहा था। महिला ने आदमी को पैर हटाने के लिए कहा जिसके बाद आदमी ने बात मान ली और वो दूर हो गया। फिर, कुछ सेकंड बाद, आदमी का हाथ फिर से शरीर पर था।’

Advertisement

महिला का टूटा सब्र

महिला ने कहा कि, जब मुझे फिर से उसका हाथ अपने शरीर पर महसूस हुआ तो उस पल, मुझे एहसास हुआ कि यह कोई गलती नहीं है। यह जानबूझकर किया गया है। यह आदमी मुझे छू रहा है। उस पल मैं हैरान रह गई, जब मुझे एहसास हुआ कि कोई मेरे साथ जानबूझकर ऐसा कर रहा है। मुझे सच में बहुत गुस्सा आया।' इसके बाद जब स्टेशन आया, तो महिला खड़ी हुई और उस आदमी को थप्पड़ मारा।

थप्पड़ मारने के बाद भी मुस्कुराता रहा आरोपी

महिला बताती है कि, मैंने एक जोर का थप्पड़ मारा और उसे उठने के लिए कहा। 'खुशकिस्मती से, वह मेट्रो स्टेशन पर उतर गया, तो मैंने उसे मेट्रो स्टेशन में फिर से एक और थप्पड़ मारा। मैंने उसे इतनी जोर से थप्पड़ मारा, लेकिन फिर भी वो मुस्कुरा रहा था। महिला ने बताया कि ‘वह सॉरी बोल रहा था लेकिन वह कुछ और कह रहा था।’ कंप्लेन करते हुए आरोपी रोया और गिड़गिड़ाया, लेकिन बीच-बीच में वो मुस्कुराता भी रहा था। 

Advertisement

मेट्रो सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को रोका और फिर मेट्रो में कंप्लेन ऑफिस में लेकर गए। इसके बाद पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और मेट्रो के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है। महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने कहा कि अगर आज चुप रहती तो आरोपी कल किसी और के साथ भी ऐसा करता। इस बहादुरी की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में 1802 फ्लाइट कैंसिल, 22,349 में देरी... कई एयरलाइंस ठप

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 14:49 IST