अपडेटेड 3 June 2024 at 22:47 IST
दुधमुंही बच्ची के साथ महिला ने लगाई फांसी, बलिया में परिजनों ने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया
बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में एक विवाहिता ने अपनी 16 माह की दुधमुंही बेटी के साथ कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
- भारत
- 2 min read

बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में एक विवाहिता ने अपनी 16 माह की दुधमुंही बेटी के साथ कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन सिंह ने सोमवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में रविवार रात में सरिता देवी (28) ने 16 माह की पुत्री के साथ अपनी जान दे दी। सिंह ने कहा कि सरिता ने ससुराल के घर में कमरे का दरवाजा बंद करके कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि चौकीदार द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहसीलदार दीपक कुमार सिंह की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके शवों को उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
उन्होंने बताया कि घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है, हालांकि विवाहिता के परिजन दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की निवासी सरिता देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व करनी गांव के राम केवल वर्मा से हुआ था।
Advertisement
यह भी पढ़ें : UP Counting : यूपी में 81 जगह होगी काउंटिंग, चप्पे-चप्पे पर तैनाती; CCTV समेत थ्री-टायर सिक्योरिटी
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 3 June 2024 at 22:41 IST