Published 17:45 IST, September 4th 2024
अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, शोर मचाने पर भागा
एक रेजिडेंट डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि अस्पताल से ड्यूटी के बाद जब वह पास में हॉस्टल जा रही थी तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे छेड़छाड़ की।
अमृतसर में गुरु नानक देव अस्पताल की एक रेजिडेंट डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि अस्पताल से ड्यूटी के बाद जब वह पास में हॉस्टल जा रही थी तब एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे छेड़छाड़ की। पुलिस ने बुधवार को बताया कि वह सोमवार शाम हुई कथित घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कर चुकी है और जांच जारी है।
महिला डॉक्टर ने आरोप लगाया कि जब वह हॉस्टल के निकट पहुंचीं तो बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के परिसर में रोक लिया। डॉक्टर ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली हैं।
डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति ने उनका पर्स छीन लिया और उन्हें “गलत तरीके से छुआ।” डॉक्टर ने कहा कि जब उन्होंने शोर मचाया तो वह व्यक्ति भाग गया। अमृतसर के सहायक पुलिस आयुक्त मनिंदरपाल सिंह ने कहा कि इलाके का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया गया है।
पिछले महीने कोलकाता में एक चिकित्सक से बलात्कार और हत्या का मामला सामने आने के बाद यह मामला सामने आया है। कोलकाता मामले को लेकर देशभर में भारी रोष देखने को मिल रहा है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:45 IST, September 4th 2024