अपडेटेड July 9th 2024, 13:53 IST
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 23 वर्षीय आदिवासी महिला ने पति से झगड़े के बाद अपनी चार वर्षीय बेटी को कथित तौर पर मार डाला और उसके बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार को दहाणू इलाके के सिसने गांव में हुई।
कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का पति मछुआरा है और अक्सर घर से बाहर ही रहता है। उन्होंने बताया कि रविवार को वह घर लौटने के बाद अपने दोस्तों के साथ घूमने चला गया।
अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी इस बात से नाराज हो गई कि वह उसे अपने साथ नहीं ले गया और इस बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला और बाद में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पड़ोसियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पब्लिश्ड July 9th 2024, 13:53 IST