अपडेटेड 21 April 2023 at 21:08 IST

IAF में पहला वीरता पदक पाने वाली Wing Commander Deepika Mishra कौन हैं? पढ़ें उनके बारे में सबकुछ

Indian Air Force की किसी महिला अधिकारी को पहली बार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Wing Commander Deepika Mishra (PC: ANI)
Wing Commander Deepika Mishra (PC: ANI) | Image: self

Wing Commander Deepika Mishra Gallantry Award: भारत की सेनाओं में महिला सशक्तिकरण को लेकर लगातार प्रयास हो रहे हैं। ऐसे में महिला अधिकारी और सैनिक भी अपने आप को हर कदम पर साबित कर रही हैं। भारतीय वायु सेना (IAF) की किसी महिला अधिकारी को पहली बार गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को दिया गया। दीपिका मिश्रा गैलेंट्री अवार्ड (Gallantry Award) पाने वाली वायु सेना की पहली महिला अधिकारी हैं। उन्हें वायु सेना पदक (Air Force Medal) (वीरता) से सम्मानित किया गया।

भारतीय वायुसेना के अनुसार, राजस्थान की हेलीकॉप्टर पायलट विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को 2021 में मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान उनके असाधारण शौर्य के लिए वायु सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है। इस राहत अभियान ऑपरेशन में उन्होंने महिलाओं और बच्चों सहित 47 लोगों की जान बचाने में मदद की। अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान उनकी बहादुरी और साहस के प्रयासों ने न केवल प्राकृतिक आपदा में कीमती जानें बचाईं, बल्कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आम लोगों में सुरक्षा की भावना भी पैदा की।

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने विंग कमांडर मिश्रा को "वायु सेना पदक" से सम्मानित किया। एयर चीफ मार्शल चौधरी ने राष्ट्रीय राजधानी में सुब्रतो पार्क में वायु सेना सभागार में आयोजित समारोह में कई अधिकारियों और एयर वॉरियर्स को युद्ध सेवा पदक और अन्य पुरस्कार प्रदान किए।

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा बनीं वीरता पुरस्कार पाने वाली पहली महिला वायु सेना अधिकारी

वायु सेना के PRO आशीष मोघे ने कहा, "आज हमने वायु सेना पदक वीरता, वायु सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक के साथ-साथ युद्ध सेवा पदक से एयर वॉरियर्स को सम्मानित किया। युद्ध सेवा पदक और वायु सेवा पदक वीरता के लिए दिए गए। वीरतापूर्ण कार्रवाई और वायु सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल को देश की उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: US Air Force के 'Bone' फाइटर विमानों ने भारतीय फाइटर एयरक्राफ्ट्स के साथ भरी उड़ान, PHOTOS

विंग कमांडर दीपिका मिश्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "विंग कमांडर दीपिका मिश्रा को पिछले साल मध्य प्रदेश में बाढ़ राहत अभियान के दौरान उनकी वीरता के लिए वायु सेना पदक से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने खुद की जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई थी। वीरता पदक पाने वाली वह पहली महिला अधिकारी हैं, जिनको वायु सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा।"

Advertisement

IAF के एक प्रवक्ता के अनुसार, IAF के इतिहास में वीरता पुरस्कार पाने वाली मिश्रा पहली महिला अधिकारी हैं। हालांकि पहले भी भारतीय वायु सेना की महिलाओं को पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। ऐसा पहली बार है कि किसी महिला अधिकारी को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़ें: India और France के फाइटर प्लेन ने साथ भरी उड़ान, Excercise Orion में दम दिखा रही IAF

Published By : Nripendra Singh

पब्लिश्ड 21 April 2023 at 21:23 IST