अपडेटेड 22 March 2024 at 19:02 IST

CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पत्नी सुनीता की आई पहली प्रतिक्रिया, कहा-जनता जनार्दन है सब जानती है

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है।

Follow : Google News Icon  
Sunita Kejriwal
Sunita Kejriwal | Image: PTI

Sunita Kejriwal first reaction: शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है।

सुनीता केजरीवाल ने अपने पोस्ट में लिखा, "आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है। जय हिन्द।"

केजरीवाल की कोर्ट में पेशी

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को अगले दिन कोर्ट लेकर पहुंची। ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया। दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी की याचिका लगाई थी, जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया। फिर प्रवर्तन निदेशालय को पेश करने के लिए निचली अदालत में लेकर पहुंची। हालांकि कोर्ट परिसर के भीतर पत्रकारों के सवालों पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।’

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने खुद ये वीडियो शेयर किया है। आम आदमी पार्टी ने लिखा- 'कायर तानाशाह से देशभक्त डरा नहीं करते।' पार्टी ने यहां देशभक्त केजरीवाल को बताया है।

केजरीवाल पर ईडी ने किया खुलासा

Advertisement

ईडी ने गुरुवार देर शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थीं। करीब 4 घंटे की तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल से पूछताछ की थी और फिर उन्हें मुख्यमंत्री को अपने साथ लेकर चली गई। अभी अदालत में पेश करते हुए ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है। ईडी ने अदालत ने दावा किया कि केजरीवाल शराब घोटाले के मामले में अन्य मंत्रियों और AAP नेताओं के साथ 'मुख्य साजिशकर्ता' थे।

ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 बनाने और उसे लागू करने के लिए 'साउथ ग्रुप' से रिश्वत के तौर पर कई करोड़ रुपये मिले। केजरीवाल ने पंजाब चुनाव लड़ने के लिए 'साउथ ग्रुप' के कुछ आरोपियों से 100 करोड़ रुपये मांगे थे। धन के लेनदेन से पता चला कि गोवा चुनाव में इस्तेमाल की गई 45 करोड़ रुपये की 'रिश्वत' चार हवाला रूट से आई थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) से आरोपियों और गवाहों के बयानों की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें : केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग, हिंदू सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की PIL

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 18:43 IST