अपडेटेड 21 May 2024 at 21:43 IST
Shaadi.com का दहेज कैलकुलेटर अचानक सुर्खियों में क्यों? लोग भड़के फिर ट्विस्ट; नेटिजंस में छिड़ी जंग
दहेज लेना एक कानूनी अपराध है बावजूद इसके ज्यादातर भारत में होने वाली शादियां इसके बिना अधूरी मानी जाती है,Shaadi.com ने पहल करते हुए एक दहेज कैलकुलेटर बनाया है।
- भारत
- 3 min read

Dowry Calculator News: दहेज लेना एक कानूनी अपराध है, बावजूद इसके ज्यादातर भारत में होने वाली शादियां इसके बिना अधूरी मानी जाती है, वहीं कुछ लोग तो यह तक जानने की कोशिश करते हैं कि, इन दिनों दहेज का क्या कुछ भाव चल रहा है? ऐसे में शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) ने एक ऐसा कैलकुलेटर बनाया जिसमें ऑनलाइन ये बताया जाएगा कि आपको कितना दहेज मिलना चाहिए।
दरअसल शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) हमेशा से ही दहेज के खिलाफ कैंपेन चलाता आ रहा है, ऐसे में शादी डॉट कॉम ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक फॉर्म बनाया जिसमें ऊपर लिखा था कि आपको कितना दहेज मिलना चाहिए उसको जानने के लिए आप इस ऑनलाइन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे में एक तरफ कुछ लोग खुश हो गए तो, दूसरी ओर कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए इस फीचर की जमकर आलोचना की, लेकिन बाद में शादी डॉट कॉम के इस फीचर को लेकर जब सच्चाई पता चली तो लोगों को ये ट्विस्ट पसंद आया।
आपको कितना दहेज मिलना चाहिए?
Shaadi.com दहेज कैलकुलेटर के बारे में एक यूजर का पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी डॉट कॉम के इस फीचर को लेकर ध्यान दिया गया, साथ ही लोगों को दहेज हत्या को लेकर शिक्षित करने के लिए भी इसे अच्छी पहल बताया।
कैसे काम करता है दहेज कैलकुलेटर?
बता दें इस दहेज कैलकुलेटर में उम्र, पेशा, मासिक वेतन, शिक्षा, घर और स्थान जैसे सवाल पूछे जाते हैं, जिसके बाद ‘दहेज राशि की गणना करें’ बटन पर क्लिक करने के बाद, यूजर को एक संदेश मिलता है, आप खुद ही देखिए इसमें क्या लिखा है।
Advertisement
यह भी पढ़ें : चुनावों के बाद सारण में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत
दर्ज की गईं दहेज हत्याओं का आंकड़ा जाने
जब "दहेज राशि की गणना करें" का बटन दबाया जाता है तो उसमें लिखा आता है कि, ‘2001-2012 के बीच भारत में 91202 दहेज हत्याएं दर्ज की गईं हैं। क्या आप अभी भी जानना चाहते हैं?’ ये आंकड़ा यकीनन परेशान करने वाला है, भारत में दहेज प्रथा रूकनी चाहिए। आज भी न जानें कितनी लड़कियां दहेज की खातिर अपनी जान गंवाकर कीमत चुकाती हैं, ऐसे में शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) की ये पहल इसलिए है ताकि भारत में दहेज प्रथा को खत्म किया जा सके।
Advertisement
यह भी पढ़ें : मनोहर लाल खट्टर के लिए BJP के दो CM ने झोंकी ताकत, नायब सैनी बोले- प्रदेश की 10 सीटें होंगी हमारी
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 21:19 IST