अपडेटेड 13 December 2024 at 18:52 IST

Allu Arjun: 14 दिन जेल फिर हाईकोर्ट से बेल... तेलंगाना HC की जज श्रीदेवी कौन? जिन्होंने दी जमानत

तेलंगाना हाईकोर्ट की जज जुव्वडी श्रीदेवी की मां का नाम भारती और पिता का नाम जुव्वाडी सूर्य राव है। उनका जन्म 10 अगस्त, 1972 को थिम्मापुर गांव में हुआ था।

Follow : Google News Icon  
Allu Arjun's Pushpa 2 premiered at the Sandhya Theatre in Hyderabad on December 4
14 दिन जेल फिर हाईकोर्ट से बेल... तेलंगाना HC की जज श्रीदेवी कौन? जिन्होंने दी जमानत | Image: Mythri Movie Makers/X

Allu Arjun Bail from Telangana High Court: साउथ के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल ही गई। इसके पहले पुष्पा-2 केअभिनेता को निचली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हाईकोर्ट के फैसले के साथ ही ये बात अब साफ हो गई है कि अब पुष्पा के अभिनेता आगामी 14 दिनों तक जेल में नहीं रहेंगे। अगर हाईकोर्ट से पुष्पा फेम एक्टर को बेल नहीं मिली होती तो तेलंगाना की चंचलगुडा जेल जेल में 14 दिन बिताने पड़ते। अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था।


हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी और एक बच्चा बेहोश हो गया था। निचली अदालत से जब अल्लू अर्जुन को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई गई तो वो सीधे हाईकोर्ट चले गए और तेलंगाना हाईकोर्ट की जज जुव्वडी श्रीदेवी की कोर्ट में उनके मामले की पेशी हुई और उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई। आइए हम आपको बताते हैं कौन हैं जुव्वडी श्रीदेवी जिन्होंने साउथ सिनेमा के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को इस मामले में जमानत दी।


कौन हैं तेलंगाना हाईकोर्ट की जज जुव्वडी श्रीदेवी?

तेलंगाना हाईकोर्ट की जज जुव्वडी श्रीदेवी की माता का नाम भारती और उनके पिता का नाम जुव्वाडी सूर्य राव है। उनका जन्म 10 अगस्त, 1972 को तेलंगाना के जगतियाल जिले के थिम्मापुर गांव में हुआ था। श्रीदेवी ने अपनी स्कूलिंग सेंट एन्स हाई स्कूल, बोलरम और श्री अरबिंदो इंटरनेशनल स्कूल, हैदराबाद से की थी। श्रीदेवी ग्रेजुएशन के लिए उस्मानिया गईं और वहां से उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद श्रीदेवी ने साल 1996 में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से संबद्ध लॉ कॉलेज, नांदेड़ से कानून की पढ़ाई पूरी की।


जुव्वडी श्रीदेवी मार्च 2022 में बनीं तेलंगाना हाईकोर्ट जज

साल 1996 में ही आंध्र प्रदेश की बार काउंसिल में श्रीदेवी ने एक वकील के तौर पर नामांकन करवाकर अपने कानूनी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद निर्मल के एन. प्रताप रेड्डी के कार्यालय में शामिल हुईं। उन्होंने असिस्टेंट सेशन कोर्ट में अतिरिक्त लोक अभियोजक के रूप काम किया और यहीं पर काम करते हुए उन्होंने हाईकोर्ट में अपनी प्रैक्टिस भी शुरू की। यहां पर श्रीदेवी को नगर पालिका, राजस्व, क्राइम और सेवा कानून सहित कई अन्य कानूनों के कसों का अनुभव प्राप्त किया। साल 2014 से 2017 के बीच वो भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार के लिए केस लड़ीं थीं। 24 जनवरी 2018 को उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट में अभियोजक के तौर पर नियुक्ति मिली और 24 मार्च 2022 को वो तेलंगाना के हाईकोर्ट में जज के तौर पर प्रमोट की गईं।

Advertisement


क्या था मामला?

लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट के 14 दिन की न्यायिक हिरासत के फैसले को अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अंतरिम बेल दे दी है। अब उन्हें जेल अधीक्षक के सामने अल्लू अर्जुन को बेल बॉन्ड भरना होगा। जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि सिर्फ एक्टर होने की वजह से अल्लू की व्यक्तिगत स्वतंत्रता नहीं छीनी जा सकती। कोर्ट ने कहा कि तेलंगाना पुलिस प्रथम दृष्टया गैर इरादतन हत्या के सबूत नहीं दे पाई। कोर्ट ने पाया कि संध्या थिएटर ने पुलिस को भीड़ को लेकर सूचित किया था। व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अल्लू अर्जुन की जमानत का आधार बना।

भगदड़ में हुई थी रेवती की मौत

अल्लू अर्जुन को पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर चिक्कड़पल्ली थाने ले गई थी। दरअसल, चार दिसंबर की रात को बड़ी संख्या में प्रशंसक अभिनेता की एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बेटा घायल हो गया था।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः BIG BREAKING: अभिनेता अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने दी जमानत
 

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 13 December 2024 at 18:52 IST