अपडेटेड 5 September 2025 at 17:06 IST

IPS Anjana Krishna: कौन हैं IPS अंचना कृष्णा? जिन्होंने डिप्टी CM अजित पवार को पहचानने से किया इनकार तो सुर्खियों में आ गईं, VIDEO

Anjana Krishna IPS: इस पर गांव के सरपंच और एनसीपी (अजित पवार गुट) के तालुका प्रेसिडेंट बाबा जगताप ने सीधे डिप्टी सीएम अजित पवार को कॉल लगा दी और मोबाइल को अंजना कृष्णा को दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार, वॉइस कॉल पर अंजना कृष्णा से कहा गया, "मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहा हूं।" इस बात पर अंजना ने कहा, "मेरे मोबाइल पर कॉल कीजिए।"

Follow : Google News Icon  
Anjana Krishna and Ajit Pawar
Anjana Krishna and Ajit Pawar | Image: Solapur Police/ Ajit Pawar/X

Anjana Krishna IPS: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और डीएसपी अंजना कृष्णा के बीच फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अंजना कृष्णा अभी महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला में तैनात हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह कथित तौर पर मुरम (मिट्टी) के अवैध खनन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस वीडियो में अजित पवार महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को फोन पर कार्रवाई रोकने का आदेश देते हुए दिखे हैं। जिसपर अंजना कहती हैं कि आप मेरे मोबाइल पर फोन कीजिए। इसपर वे गुस्से में बोलते हैं कि क्या आपकी इतनी हिम्मत है?

खैर इस मामले के बारे में हम आपको बताएंगे, उससे पहले यह जान लेते हैं कि कौन हैं Anjana Krishna IPS, जो सीधे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से भिड़ गईं…


Who is Anjana Krishna IPS: कौन हैं अंजना कृष्णा?

मिली जानकारी के अनुसार, Anjana Krishna एक आईपीएस अधिकारी हैं। अभी वो महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला में तैनात हैं। इनका पूरा नाम अंजना कृष्णा वीएस हैं, जो वर्ष 2023 की आईपीएस अधिकारी हैं। इन्होंने पूरे भारत में UPSC की परीक्षा में 355वीं रैंक हासिल की थी। अंजना कृष्णा, केरल की तिरुवंनतपुरम की रहने वाली हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इनकी मां कोर्ट में टाइपिस्ट की नौकरी करती हैं, जबकि इनके पिता की एक कपड़े की दुकान है। 
अंजना कृष्णा ने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई सेंट मैरीज सेंट्रल स्कूल, पूजाप्पुरा से की है। इन्होंने गणित में बीएससी एचएचएमएसपीबी एनएसएस कॉलेज फॉर विमेन, नीरामंकरा से की है। मिली जानकारी के अनुसार, अंजना कृष्णा को एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा के बीच बातचीत है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार 31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली की एक गांव (कुर्दु) में सड़क बनाने के लिए अवैध तरीके से मुरम यानी कि मिट्टी निकाली जा रही है। सूचना पर करमाला की डीएसपी अंजना कृष्णा मौके पर पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से रॉयल्टी रसीद मांगा, लेकिन संबंधित लोग रसीद नहीं दिखा पाए। इसके बाद अंजना कृष्णा ने कहा कि यह आप जो कर रहे हैं, वो कानून गलत है और इसे आप तुरंत बंद कर दें। बताया गया कि इस दौरान पुलिस और लोगों में कुछ कहासुनी भी हो गई।

Advertisement

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस पर गांव के सरपंच और एनसीपी (अजित पवार गुट) के तालुका प्रेसिडेंट बाबा जगताप ने सीधे डिप्टी सीएम अजित पवार को कॉल लगा दी और मोबाइल को अंजना कृष्णा को दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार, वॉइस कॉल पर अंजना कृष्णा से कहा गया, "मैं उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहा हूं।" इस बात पर अंजना ने कहा, "मेरे मोबाइल पर कॉल कीजिए।" बताया जाता है कि इस दौरान अंजना शायद डिप्टी सीएम की आवाज को नहीं पहचान पाईं। 

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस पर अजित पवार गुस्से में हो गए और अंजना कृष्णा को वीडियो कॉल कर जोर से बोलते हुए कहा, "क्या आपकी इतनी हिम्मत है? क्या आप मेरा चेहरा भी नहीं पहचानती?" बताया गया कि इस दौरान अजित पवार ने अधिकारी अंजना कृष्णा को अपनी कार्रवाई को रोकने का आदेश किया और कहा कि तहसीलदार को बताओ कि मुझे फोन आया है। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। 

Advertisement


मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था - अजित पवार 


वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ने पर डिप्टी सीएम अजित पवार का बयान आया है और उन्होंने अपनी बात कही है। अजित पावर ने अपने आधिकारिक ऐक्स हैंडल पर कहा है, "सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो प्रसारित हो रहे हैं, जिनकी ओर मेरा ध्यान आकर्षित किया गया है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और कानून के शासन को सर्वोपरि मानता हूं। मैं पारदर्शी शासन के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि रेत खनन सहित हर अवैध गतिविधि से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए।" 

ये भी पढ़ें - Delhi Flood Photo: यमुना का तांडव जारी, ISBT-सिविल लाइंस-यमुना बाजार सब पानी-पानी; CM रेखा गुप्ता ने की समीक्षा, कहा- सरकार सतर्क

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 5 September 2025 at 17:06 IST