Published 21:27 IST, October 18th 2024
राजनीति से सिनेमा तक कैसे मैनेज करते हैं? जब मैं कैमरे के सामने आता हूं जिंदा रहता हूं- रवि किशन
राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन : रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने शिरकत की।
राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन : रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने शिरकत की। रवि किशन ने फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर खुलकर बेबाकी से अपनी बात रखी। हाल ही उनकी फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है, उस पर भी उन्होंने खुले दिल से बताया।
जब रविकिशन से पूछा गया कि वो राजनीति और फिल्में में एक साथ मैनेज कैसे कर लेते हैं? तो गोरखपुर से सांसद ने कहा कि इस दौरान मुझे नींद तो बहुत कम मिल पाती है मैं 4 से 5 घंटे ही सो पाता हूं लेकिन जब मैं सिनेमा करता हूं और मेकअप लगता हूं तो वह मेरे लिए ऑक्सीजन का काम करती है, वहां से मेरा परिवार चलता है।
कैमरे के सामने आता हूं तो वहां पर जिंदा रहता हूं - रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि राजनीति में वह करता हूं क्योंकि बचपन में मुझे किसी ने मदद नहीं की थी मुझे भगवान ने मौका दिया है मैं लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहता हूं अपने क्षेत्र वासियों के लिए जिन्होंने वापस से मुझे ऐतिहासिक वोट देकर जिताया है। जब मैं कैमरे के सामने आता हूं तो वहां पर जिंदा रहता हूं साल में चुनिंदा फिल्में अपने मन की कुछ करना चाहता हूं बाकी मैं राजनीति में सेवा करना चाहता हूं जो मौका हमको प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने दिया।
महाराज जी ने फिल्म के लिए दी बधाई- रवि किशन
रवि किशन ने अपनी फिल्म 'लापता लेडिज' के ऑस्कर में नॉमिनेशन होने के बाद सीएम योगी के बधाई देने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते ही महाराज जी ने मुझे फिल्म के लिए बधाई दी। वह बहुत ही खुश हुए कि मेरी फिल्म ऑस्कर में गई। उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं उस गाद्दी की सेवा कर रहा हूं और मेरा सांसद ऑस्कर तक पहुंच गया है। उनको बहुत अच्छा लगता है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा ने और योगी महाराज ने कभी मना नहीं किया कि अपना काम मत करो। पार्लियामेंट अटेंड करो, सेवा में रहो, गोरखपुर में रहो लेकिन अपना काम भी करते रहो और सेवा करते रहो। निस्वार्थ भाव से सेवा करना पीएम मोदी और सीएम योगी ने मुझे सिखाया है।
Updated 21:27 IST, October 18th 2024