अपडेटेड 9 April 2025 at 15:15 IST
'मेरे खिलाफ वो लोग बोल रहे हैं जो BJP की गोद में बैठकर दूध ...', सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर क्या करेंगे, CM उमर ने बताया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के विरोध के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। CM ने बताया आगे की योजना क्या है।
- भारत
- 3 min read

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वक्फ कानून को लेकर लगातार तीसरे दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों सदन में वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग की, मगर स्पीकर ने इसकी स्वीकृति नहीं दी। इसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने कागज फाड़ते हुए नारेबाजी करने लगा। हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। अब हंगामे पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र की शुरुआत 7 अप्रैल को हुई थी, पहले ही दिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव की मांग की। स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने विधायकों की मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद विधायकों ने सदन में बवाल काटना शुरू कर दिया। लगातार तीसरे दिन NCP और पीडीपी के विधायकों ने सदन में वक्फ अधिनियम पर चर्चा की मांग जिसे खारिज कर दिया गय। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कार्यवाही एक बजे तक स्थगित कर दी गई। दोबारा कार्यवाही शुरू हुई मगर विधायकों का हंगामा जारी रहा।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के विरोध के बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। विधानसभा में हंगामे पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जो सदन में नहीं हो सका वो हम सदन को बाहर करते रहेंगे। संसद ने जो वक्फ बिल पास किया उससे जम्मू-कश्मीर की आबादी के एक बहुत बड़े तबके को ठेस पहुंची। ये सत्र खत्म हुआ। आगे जाकर इस बिल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जो करना होगा उसके बारे में हमारी पार्टी के प्रवक्ता आपको बताएंगे।
CM उमर ने बताया आगे वक्फ को लेकर क्या होगा कदम
वहीं, बुधवार को सदन के परिसर में विधायकों के बीच मारपीट और धक्का मुक्का पर सीएम अब्दुल्ला ने कहा विधानसभा में अजीब अजीब बातें हुई। मेरे खिलाफ आज वो लोग बात कर रहे हैं जिन्होंने भाजपा की गोद में बैठकर दूध और टॉफी की बात की। जिन्होंने जम्मू-कश्मीर की तबाही की। आज वो मेरे खिलाफ बात करे रहे हैं। सबको समय पर जवाब मिलेगा।
Advertisement
विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प
बता दें कि बुधवार को वक्फ कानून के विरोध को लेकर जम्मू-कश्मीर के विधानसभा परिसर में विधायकों में झड़प हुई। सदन के परिसर में नारेबाजी होने लगे। हंगामा इतना बढ़ गया कि विधानसभा परिसर में BJP -AAP विधायक आपस में ही भिड़े गए। विधायक एक दूसरे को लात-घूसे मारते नजर आए। इस दौरान वहां रखा मैज का शीशा भी टूट गया। विधायक एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। वहां, तैनात सुरक्षाकर्मी विधायकों को शांत कराते नजर आए।
यह भी पढ़ें: BREAKING: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जूतमपैजार, BJP-AAP विधायक भिड़े, जमकर चले लात-घूसे, शीशा टूटा; VIDEO
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 15:15 IST