अपडेटेड 13 April 2025 at 17:52 IST
पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर बीजेपी सांसद की केंद्र से अपील, मुर्शिदाबाद सहित इन 4 जिलों में AFSPA लगाने की मांग
ज्योतिर्मय सिंह महतो ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करने और वहां AFSPA लागू करने की मांग की है।
- भारत
- 3 min read

पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल के कुछ सीमावर्ती जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित करने और वहां AFSPA (Armed Forces Special Powers Act) लागू करने की मांग की है। उन्होंने राज्य में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों और प्रशासनिक निष्क्रियता का आरोप लगाया।
महतो ने अपने 13 अप्रैल को लिखे पत्र में दावा किया कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति के चलते राज्य प्रशासन इन घटनाओं को अनदेखा कर रहा है।
बंगाल में हिंदू समुदाय डरा हुआ और असहाय महसूस कर रहा है- ज्योतिर्मय सिंह महतो
उन्होंने विशेष रूप से मुर्शिदाबाद जिले का जिक्र करते हुए बताया कि वहां 86 से अधिक हिंदू घरों और दुकानों को या तो लूटा गया या नष्ट कर दिया गया, और हरगोबिंदो दास नामक व्यक्ति व उनके बेटे की हत्या कर दी गई। महतो ने कहा कि ये घटनाएं अकेली नहीं हैं, बल्कि सीमावर्ती इलाकों में व्यापक असुरक्षा का माहौल है, जिससे हिंदू समुदाय डरा हुआ और असहाय महसूस कर रहा है।
Advertisement
वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हुई हिंसा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हिंसक भीड़ ने हिंदुओं के घरों, सार्वजनिक संपत्तियों और पुलिस बलों पर हमला किया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कलकत्ता हाई कोर्ट को हस्तक्षेप कर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती का आदेश देना पड़ा।
बंगाल में कश्मीर जैसी स्थिति पैदा हो सकती है- ज्योतिर्मय सिंह महतो
Advertisement
1990 में कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का हवाला देते हुए महतो ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बंगाल में भी वैसी ही स्थिति पैदा हो सकती है।
उन्होंने आग्रह किया, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों में AFSPA लागू करने पर विचार करें। इससे कानून-व्यवस्था बहाल करने, हिंसा रोकने और हिंदू समुदाय को यह भरोसा दिलाने में मदद मिलेगी कि वे अकेले नहीं हैं।”
महतो ने पत्र में "न्याय, सुरक्षा और कानून के शासन को सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई" की अपील के साथ किया।
जगन्नाथ सरकार गृहमंत्री को लिखा पत्र
इसी तरह, रानाघाट से भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने भी गृह मंत्री को पत्र लिखकर मुर्शिदाबाद में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने गृह मंत्रालय से उच्च स्तरीय जांच और निगरानी समिति के गठन और संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती की अपील की। साथ ही, अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 13 April 2025 at 17:52 IST