अपडेटेड 16 November 2022 at 19:10 IST
पश्चिम बंगाल: TMC सांसद अबू ताहेर खान की कार ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत
तृणमूल कांग्रेस के सांसद अबू ताहेर खान की कार से कथित रुप से टक्कर मारने के बाद एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई।
- भारत
- 2 min read

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad) से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां तृणमूल कांग्रेस के सांसद अबू ताहेर खान (TMC MP Abu Taher Khan) की कार से कथित रुप से टक्कर मारने के बाद एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के नौदा इलाके में करीब शाम चार बजे की बताई जा रही है।
#LIVE | Republic confronts TMC MP Abu Taher Khan whose car ran over and killed a 6-year-old child in Murshidabad; Tune in here - https://t.co/GAtGCvLDbU pic.twitter.com/ag4NbTwnTW
— Republic (@republic) November 16, 2022
हादसे में घायल बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
सूत्रों से पता चला है कि घटना के समय अबू ताहिर खान कार के अंदर मौजूद थे। स्थानीय लोगों ने रिपब्लिक बांग्ला को बताया है कि कार की स्पीड 70 से 80 किलोमीटर रही थी।
मृतक बच्चे के पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि उनसे इकलौते बच्चे की हत्या कर दी गई।
Advertisement
रिपब्लिक ने टीएमसी सांसद पूछे सवाल
रिपब्लिक ने टीएमसी सांसद अबु ताहेर खान से घटना पर सवाल किए। उन्होंने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया लेकिन माफी मांगने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि “क्षमा मांगने की कोई बात नहीं है। वे मेरे लोग हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम उनके परिवार के साथ हैं।”
इसे भी पढें: Shraddha Murder Case: इस डेटिंग App पर आफताब से मिली थी श्रद्धा, करोड़ों लोग करते हैं इसे यूज़
Advertisement
इसे भी पढें: Shraddha Murder Case: सनसनीखेज खुलासों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, आरोपी को लेकर कही ये बात
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 16 November 2022 at 19:10 IST