Advertisement

Updated April 27th, 2024 at 07:02 IST

संदेशखाली में सीबीआई छापेमारी, विदेशों में बने हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

अधिकारियों ने बताया कि अभियान में भारी मात्रा में छोटे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें विदेश निर्मित रिवॉल्वर भी शामिल हैं।

cbi raids sandeshkhali
संदेशखाली में सीबीआई रेड में भारी मात्रा में मिले गोला बारूद | Image:ani/videograb/x
Advertisement

CBI Raid: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि में अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एक पुलिस रिवॉल्वर और विदेश निर्मित आग्नेयास्त्रों सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हथियारों की बरामदगी के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये।

Advertisement

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला किए जाने की घटना के सिलसिले में यह छापेमारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई, बम निरोधक दस्ते, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और पश्चिम बंगाल पुलिस की टीम ने उत्तर 24 परगना जिले में सुंदरबन के किनारे एक गांव में छापेमारी की।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ''इस मामले की जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ईडी की टीम से खोया हुआ सामान और अन्य चीजें उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में शेख के एक करीबी के घर में छिपाकर रखी गयी हों। इसके बाद सीबीआई की टीम ने सीआरपीएफ कर्मियों के साथ मिलकर आज संदेशखालि में दो ठिकानों पर छापेमारी की।''

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि अभियान में भारी मात्रा में छोटे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया जिसमें विदेश निर्मित रिवॉल्वर भी शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान सीबीआई ने विदेश निर्मित तीन रिवॉल्वर व एक पिस्तौल, भारत निर्मित एक रिवॉल्वर, एक पुलिस रिवॉल्वर, एक देसी तमंचा, प्वाइंट 45 कैलिबर के 50 कारतूस, नौ मिमी के 120 कारतूस, प्वाइंट 380 कैलिबर के 50 कारतूस और प्वांइट 32 कैलिबर के आठ कारतूस बरामद हुए।

Advertisement

उन्होंने बयान में कहा, ''इसके अलावा शाहजहां से जुड़े कई अभियोजनयोग्य दस्तावेज भी बरामद हुए। कुछ वस्तुएं भी बरामद की गईं, जिनके देशी बम होने का संदेह है। एनएसजी की टीम द्वारा इन्हें निष्क्रिय किया जा रहा है।'' अधिकारियों के मुताबिक, लक्षित ठिकानों पर छापेमारी के लिए पूरे संदेशखालि में अभियान चलाया गया, जबकि एनएसजी इकाइयों को अभियान के दौरान बरामद विस्फोटकों को संभालने का जिम्मा सौंपा गया था।

इस संबंध में पहले दिन में सूत्रों ने बताया कि सीबीआई अधिकारियों की पांच टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) सहित केंद्रीय बलों की मदद से उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखालि इलाके के सारबेरिया स्थित एक घर पर छापा मारा। अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘हमें भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों को जमा कर रखने की खुफिया जानकारी प्राप्त हुई थी।’’

Advertisement

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि घर का मालिक शाहजहां शेख का रिश्तेदार है, जिसकी पहचान अबू तालीब मुल्ला के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ''यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि घर के अंदर इतनी बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री क्यों रखी गई थी।''

घर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया जो मछली पालन के लिए उपयोग किए जाने वाले जल निकायों के बीच स्थित है। केंद्रीय बलों ने घर के बाहर मेटल डिटेक्टर का उपयोग कर इस बात की जांच की कि कहीं और हथियारों व गोला-बारूद को दबाकर तो नहीं रखा गया है। इस कार्य के लिए एक रोबोटिक उपकरण का भी इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement

प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर पांच जनवरी को संदेशखालि में उस समय हमला किया गया था, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी। सीबीआई को अपनी जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि संदेशखालि में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं।

शेख को 29 फरवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लगभग 1,000 लोगों की भीड़ के हमले में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए थे।

Advertisement

ये भी पढ़ें- निकल गई हेकड़ी...रोता दिखा संदेशखाली का हैवान शाहजहां शेख, बीजेपी बोली- कहां गायब हो गया स्‍वैग

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 27th, 2024 at 07:02 IST

आपकी आवाज. अब डायरेक्ट.

अपने विचार हमें भेजें, हम उन्हें प्रकाशित करेंगे। यह खंड मॉडरेट किया गया है।

Advertisement

न्यूज़रूम से लेटेस्ट

10 घंटे पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
2 दिन पहलेे
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Whatsapp logo