अपडेटेड 1 April 2025 at 16:17 IST

पश्चिम बंगाल: पाथर प्रतिमा विस्फोट मामले में एक और व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या आठ हुई

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक घर में हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।

Follow : Google News Icon  
Cylinder Blast Triggers Massive Firecracker Explosion In South 24 Parganas: 4 Children Among 7 Dead
पाथर प्रतिमा विस्फोट | Image: AI Generated

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक घर में हुए विस्फोट में घायल एक और व्यक्ति की मंगलवार सुबह मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात पाथर प्रतिमा के धोलाहाट में एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो जाने से चार बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सुतापा जना लगभग 75 प्रतिशत तक झुलस गई थीं और आज सुबह कोलकाता के एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।’’ उन्होंने बताया कि अन्य मृतकों की पहचान प्रभाती बानिक (80), अरविंद बानिक (65), स्वंतना बानिक (28), अर्णब बानिक (नौ), अनुष्का बानिक (छह) और छह माह के दो बच्चे अस्मिता एवं अंकित के रूप में हुई है।

सुंदरबन के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने बताया कि जिस दो मंजिला घर में यह घटना हुई उसमें परिवार के 11 सदस्य रहते थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह तथ्य गलत है कि घर के अंदर पटाखा निर्माण इकाई संचालित की जा रही थी। यह एक आवासीय इमारत थी... वहां कोई पटाखा इकाई नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इमारत एक आवासीय क्षेत्र में स्थित है और वहां पटाखा इकाई होने का कोई सवाल ही नहीं है।’’ राव ने कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि घर में मिली कुछ वस्तुएं पटाखा बनाने में इस्तेमाल कच्चा माल थीं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर काम करेंगे।’’

Advertisement

पाथर प्रतिमा के तृणमूल कांग्रेस विधायक समीर कुमार जना ने कहा कि परिवार के पास घर से कुछ मीटर की दूरी पर एक अधिकृत पटाखा निर्माण इकाई है। उन्होंने कहा, ‘‘वे काफी समय से यह कारोबार कर रहे थे और मुझे यह भी जानकारी है कि उनके पास लाइसेंस था। कल रात उनके घर में विस्फोट हुआ। संभवतः उन्होंने पटाखा निर्माण के लिए कुछ कच्चा माल वहां रखा था, जिसके कारण यह घटना हुई।

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि जिस इमारत में यह घटना हुई, वह ‘‘बम बनाने की इकाई’’ थी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इस तरह की कितनी घटनाओं के बाद सख्त कार्रवाई होगी? पुलिस महानिदेशक को जवाब देना चाहिए कि पश्चिम बंगाल बम के ढेर क्यों बैठा है?।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाओं के लिए कोई भी जवाबदेही तय नहीं है। अक्षम पुलिस, मंत्री, ममता बनर्जी को इस तरह की घटनाओं के लिए दोषी ठहराया जाना चाहिए।’’  

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 1 April 2025 at 16:17 IST