अपडेटेड 13 April 2025 at 11:29 IST

'बंगाल में जब लगी आग, हिंदू निशाने पर, चाय की चुस्की ले रहे थे यूसुफ पठान'... विवादों में फंसे TMC सांसद ; बीजेपी हमलावर

तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान मुर्शिदाबाद के बहरामपुर से सांसद हैं। पिछले दिनों जब बवाल हुआ तो यूसुफ अपने क्षेत्र में हिंसा रोकने के लिए वहां नजर तक नहीं आए।

Follow : Google News Icon  
Murshidabad violence Yusuf Pathan Controversy
मुर्शिदाबाद हिंसा के बीच यूसुफ पठान विवाद में आए। | Image: X

Yusuf Pathan: पिछले दिनों पश्चिम बंगाल का मुर्शिदाबाद का एक बड़ा इलाका वक्फ कानून के विरोध की हिंसा में झुलस रहा था। सड़कों पर हरे झंडे लेकर लोगों को हुजूम था और हालात ऐसे बने चुके थे कि पूरा प्रदर्शन हिंदू विरोध में बदल चुका था। कुछ रिपोर्ट्स में और कुछ नेताओंने दावे किए कि वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन की आड़ में हिंदू दुकानों को लूट लिया गया। सड़कों पर आगजनी हुई। मुर्शिदाबाद के इन तनावपूर्ण हालातों के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान कथित तौर पर चाय की चुस्की ले रहे थे।

तृणमूल कांग्रेस के यूसुफ पठान मुर्शिदाबाद के बहरामपुर से सांसद हैं। पिछले दिनों जब बवाल हुआ तो यूसुफ पठान अपने क्षेत्र में हिंसा रोकने के लिए वहां नजर तक नहीं आए। विपक्ष ने इस पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के कई लोगों ने इस बारे में अपनी बात रखी है। आम जनता भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर मुखर रही है। यूसुफ पठान की एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है।

शहजाद पूनावाला ने यूसुफ पठान को घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यूसुफ पठान को लेकर एक पोस्ट किया है। इसमें 4 तस्वीरें हैं, दो तस्वीरें मुर्शिदाबाद की हिंसा से जुड़ी हैं। एक तस्वीर में युसूफ पठान चाय की चुस्की लेते दिखे। शहजाद पूनावाला ने पोस्ट में लिखा- ‘बंगाल जल रहा है। हाईकोर्ट ने कहा है कि वो आंखें बंद करके नहीं रह सकता और उसने केंद्रीय बलों को तैनात कर दिया है। ममता बनर्जी राज्य की ओर से संरक्षित हिंसा को बढ़ावा दे रही हैं, जबकि पुलिस चुप है। इस बीच सांसद यूसुफ पठान चाय की चुस्की लेते हैं और हिंदुओं के कत्लेआम के पल का आनंद लेते हैं। यही TMC है।’

सुवेंदु अधिकारी का हैरान करने वाला दावा

यूसुफ पठान पर राजनीति के बीच भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने रविवार को हैरान करने वाला दावा किया। सुवेंदु अधिकारी कहते हैं कि 400 से अधिक हिंदुओं को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़कने के बाद केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद लोगों को धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

बीजेपी नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘धार्मिक रूप से प्रेरित कट्टरपंथियों के डर से धुलियान, मुर्शिदाबाद के 400 से अधिक हिंदुओं को नदी पार भागने और पार लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैष्णबनगर, मालदा में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।’

यह भी पढ़ें: जिहादियों के हाथों बिक गई ममता सरकार- हिंसा को लेकर सुंकात मजूमदार

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 11:29 IST