अपडेटेड 17 June 2024 at 16:12 IST

Train Accident: बंगाल ट्रेन हादसे ने दिया नया जख्म,बीते 1 साल में इन रेल दुर्घटनाओं ने देश को रुलाया

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में रंगापानी स्टेशन के पास मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के बीच टक्कर हुई, जिसने बालासोर जैसी घटनाओं की याद दिला दी।

Follow : Google News Icon  
Kanchanjungha Express Train Accident
Kanchanjungha Express Train Accident | Image: PTI

Train Accident India: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे ने भारतीय रेलवे के साथ कई परिवारों ने गहरा जख्म दे दिया है। भीषण दुर्घटना में कम से कम 15 लोग बेमौत मर चुके हैं, जबकि तकरीबन 60 लोग घायल हैं। बंगाल के दार्जिलिंग जिले में रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच ये टक्कर हुई, जिसने बालासोर जैसी घटनाओं की याद दिला दी है।

असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह के बीच चलने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सियालदह जा रही थी, तभी उत्तर बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी के करीब स्थित रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। ये घटना सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे हुई।रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की है कि घटना में करीब 15 यात्रियों की मौत हुई है। पिछले एक साल के भीतर कई बड़े हादसे हो चुके हो चुके हैं। पिछले साल जून महीने में ही ओडिशा के बालासोर में घटना हुई थी, जिसमें 290 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। अभी बंगाल ट्रेन हादसे के अलावा 5 और दुर्घटनाओं के बारे में बताते हैं,जो पिछले एक साल के भीतर हुए…

दिल्ली में बेपटरी होकर मालगाड़ी पलटी

इसी साल फरवरी में दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी कि डिब्बे बेपटरी हो गए थे। मालगाड़ी लोहे की चादरों के बड़े रोल लेकर मुंबई से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इस घटना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान चली गई थी, जो पटरी के आसपास कूड़ा बीनता था।

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा

29 अक्टूबर 2023 को विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच एक भयानक ट्रेन टक्कर हुई थी। इससे आंध्र प्रदेश के अलामंदा और कंटकपल्ले शहरों के बीच तबाही का मंजर देखने को मिला। दुखद घटना में 14 लोगों की जान चली गई थी।

Advertisement

जब बिहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी

11 अक्टूबर 2023 की रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जंक्शन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में 4 लोगों की मौत हुई और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन अग्निकांड

25 अगस्त 2023 को सुबह करीब 5.15 बजे मदुरै जंक्शन के पास रुकी लखनऊ-रामेश्वरम भारत गौरव ट्रेन में आग लगी थी हादसे में 9 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य घायल हुए। जांच में सामने आया था कि यात्रियों ने ट्रेन में गैस सिलेंडर की तस्करी की थी और कोच में खाना बनाया, तभी आग लग गई थी।

Advertisement

बालासोर ट्रेन हादसा

2 जून 2023 को कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। यहां तीन ट्रेनें आपस में भिड़ी थीं। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर हुई थी। दुर्घटना में 296 लोगों की जान गई थी, जबकि एक हजार के आसपास लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें: कितना खौफनाक था कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसा? तस्वीरों में देखिए..

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 15:40 IST