अपडेटेड 30 July 2024 at 13:08 IST
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने मंगलवार को झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने की घटना पर दुख व्यक्त किया।
इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 20 अन्य लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राजभवन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए कहा कि राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उसने लिखा, ‘‘राज्यपाल ने झारखंड के चक्रधरपुर के निकट आज हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।’’
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना तड़के पौने चार बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुई।
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 13:08 IST