अपडेटेड 6 December 2025 at 13:14 IST
बंगाल में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने पर बवाल, ईंट लेकर पहुंचे निष्कासित TMC MLA हुमायूं कबीर के समर्थक, ममता सरकार पर बरसी BJP
Babri like Masjid in Murshidabad foundation: TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर के ऐलान के मुताबिक आज, मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखी जा रही है, जिसके लिए भारी भीड़ वहां जुट गई है। BJP ने इसको लेकर CM ममता बनर्जी को घेरा है।
- भारत
- 4 min read

West Bengal 'Babri Masjid' row: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आज, 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर वैसी ही मस्जिद की नींव रखी जा रही है। TMC से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने इसका पहले ही इसका ऐलान कर दिया था और बीते दिनों से इसको लेकर बवाल भी मचा है। मस्जिद के शिलान्यास के लिए उनके समर्थक ईंट लेकर निकल पड़े हैं। इस बीच पूरे मामले को लेकर BJP ने ममता बनर्जी सरकार को घेरा है। BJP का आरोप है कि वो हुमायूं कबीर के जरिए पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को बांटने का काम कर रही हैं।
हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले की भरतपुर सीट से विधायक हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने बाबरी जैसी मस्जिद की नींव रखने का ऐलान करते हुए बंगाल की सियासत गरमा दी थी। उनके बयान पर काफी बवाल हुआ, जिसके बाद TMC ने उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया। बावजूद इसके हुमायूं अपनी जिद पर अड़े रहे।
कार्यक्रम के लिए जुटी भारी भीड़
अब आज, वो इस मस्जिद की नींव रखने जा रहे हैं, जिसके लिए कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुट चुकी है। मस्जिद के लिए कई लोग ईंट लेकर भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
BJP ने ममता सरकार को घेरा
BJP ने X पर इसका वीडियो शेयर कर ममता सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने कहा, "धोरी मछ ना छुई पानी। इस कहावत का मतलब है, “बिना हाथ गंदे किए कुछ कर लेना”। ममता बनर्जी ने अपने MLA हुमायूं कबीर के जरिए पश्चिम बंगाल में मुसलमानों को बांटने का फ़ैसला किया है, जबकि खुद उनसे दूरी बना ली है।"
Advertisement
बीजेपी ने आगे कहा कि इस वीडियो में हम मुसलमानों को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ईंटें ले जाते हुए देख सकते हैं। यह प्रोजेक्ट अब सस्पेंड हो चुके TMC MLA हुमायूं कबीर ने शुरू किया था। जब उन्होंने हिंदुओं को यह कहकर धमकाया कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान 70% और हिंदू सिर्फ 30% हैं, तो उन्हें सस्पेंड क्यों नहीं किया? उन्हें सस्पेंड करने में इतनी देर क्यों हुई? अगर ममता को “धार्मिक सद्भाव” बनाए रखने की इतनी ही चिंता थी, तो उन्होंने उन्हें पहले सस्पेंड क्यों नहीं किया?
'हुमायूं कबीर का इस्तेमाल कर ममता बनर्जी'
BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आग से खेल रही हैं। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा से आ रही खबरों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है, जिसमें ममता बनर्जी राजनीतिक फायदे के लिए मुस्लिम भावनाओं को बांटने के लिए ‘सस्पेंड’ TMC MLA हुमायूं कबीर का इस्तेमाल कर रही हैं।"
Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि यह तथाकथित मस्जिद प्रोजेक्ट कोई धार्मिक कोशिश नहीं बल्कि एक राजनीतिक कोशिश है, जिसे भावनाओं को भड़काने और वोट बैंक को मजबूत करने के लिए बनाया गया है।
हाईकोर्ट का रोक लगाने से इनकार
बता दें कि मुर्शिदाबाद में मस्जिद की नींव रखने का ये मामला कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने इसके निर्माण पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने साफ कहा कि पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। इस कार्यक्रम के लिए बेलडांगा और रानीनगर थाने के इलाके और उसके आसपास 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 13:14 IST