अपडेटेड 1 August 2025 at 08:00 IST
Rain Update: दिल्ली-NCR में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, MP-राजस्थान में बाढ़ जैसै हालात; जानें UP-बिहार समेत देशभर के मौसम का हाल
Weather Update: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं हैं। दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
- भारत
- 3 min read
दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश का दौर जारी है। जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह से जो बारिश का सिलसिला जारी हुआ वो अगस्त की शुरुआत तक बना हुआ है। शुक्रवार के तड़के सुबह भी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। वहीं, MP-राजस्थान में भी लगातार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। आइए जानतें है देश भर के मौसम का हाल...
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। सुबह से ही कई इलाके में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 3 अगस्त तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है। मौसम सुहावना बना रहेगा। वहीं, उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली है, मगर कई इलाकों में जलभराव की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।
राजस्थान-MP में बाढ़ जैसे हालत
राजस्थान-MP में भी मानसून मेहरबान है। बीते कई दिनों से दोनों राज्यों में भारी बारिश दर्ज की गई। नदियां उफान पर है। कई जगहों पर बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है। सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। IMD के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले 24 घंटे के दौरान 32.2 मिलीमीटर बारिश हुई। सेना ने गुना, शिवपुरी, श्योपुर, मुरैना समेत कई जिलों से सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया।
मौसम विभाग ने 1 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 13 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए हैं। शहर की सड़कें तालाब बन गई है। जहां तक नजर जा रही है पानी ही पानी नजर आ रहा है। सवाई माधोपुर के पास NH-552 पर बना पुल बह गया।
Advertisement
यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल यूपी-बिहार के लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। प्रदेश में 6 अगस्त तक कई जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। शुक्रवार एक अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, बिहार में अगले चार से पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है। आज पटना समेत बेगूसराय, भोजपुर, रोहतास, भभुआ एवं औरंगाबाद में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी है।
पहाड़ों में बारिश का दौर जारी
पहाड़ों में भी बारिश का दौर जारी है। हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर जम्मू कश्मीर तक बारिश ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Advertisement
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद चिनाब का जलस्तर बढ़ गया है। चिनाब का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। बारिश के बीच अमरनाथ यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ही रुकने की सलाह दी गई है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 1 August 2025 at 07:51 IST